फलका फलका थाना क्षेत्र के निसुन्दरा गांव के पास कोढ़ा–फलका मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को पुलिस वाहन ने एक चार वर्षीय बालक को ठोकर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सिर में गहरी चोट लगने के कारण बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है. घायल बच्चे को पहले फलका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना की खबर गांव में फैल गयी. अफवाह उड़ी कि बच्चे की अस्पताल में मौत हो गयी है. जिससे गांव में आक्रोश फैल गया. नाराज ग्रामीणों व परिजनों ने कोढ़ा-फलका मुख्य मार्ग को निसुन्दरा और गिरयामा के पास दो स्थानों पर जाम कर दिया. भीड़ ने बीच सड़क पर दो पुलिस वाहनों को खड़ा कर करीब तीन घंटे तक रास्ता जाम रखा. जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. इस दौरान वाहन चालक चौकीदार दीपक कुमार की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. इलाज के लिए फलका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाद में डॉक्टर ने उन्हें भी रेफर कर दिया. निसुन्दरा गांव के असरफुल का चार वर्षीय पुत्र सफीक सड़क पार कर रहा था. फलका थाना की पूलिस वाहन दूसरा पुलिस वाहन को टोचन कर पूर्णिया ठीक कराने के लिए जा रहा था. बालक का सड़क पार करने के दौरान पुलिस वाहन से ठोकर लग गयी. जिसमें बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ग्रामीणों का आरोप है पुलिस वाहन बच्चे को ठोकर मार कर भाग रहा था. जिसे ग्रामीणें ने खदेड़ कर गिरयामा फुटानी हाट में दोनों वाहन को पकड़ लिया तथा वाहन चालक को धुनाई कर दिया. घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर डीएसपी टू रंजन,कुमार सिंह, इंस्पेक्टर उमेश कुमार, फलका थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार, पोठिया थाना अध्यक्ष विवेक कुमार, कोढ़ा थाना अध्यक्ष, सेमापुर थाना अध्यक्ष, अन्य दर्जनों पूलिस बल मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत व समझाने-बुझाने के बाद करीब तीन घंटे बाद जाम समाप्त हो सका. प्रशासन ने परिजनों का भरोसा दिलाया कि दोषी पर कार्रवाई की जायेगी. जख्मी बच्चे का बेहतर से बेहतर इलाज कराया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें