सेवानिवृत्ति पर शिक्षिका को समारोह आयोजित कर दी विदाई

सेवानिवृत्ति पर शिक्षिका को समारोह आयोजित कर दी विदाई

By RAJKISHOR K | August 1, 2025 7:39 PM
feature

समेली प्रखंड के मध्य विद्यालय राजेंद्र पार्क डुमरिया में कार्यरत पूर्व प्रधानाध्यापिका रीता रंजन की सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में ग्रामीण, शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका रेणु कुमारी ने की. जबकि संचालन कुमारी विद्योतमा ने निभायी. स्वागत गीत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. दीप प्रज्वलन कर रीता रंजन को विदाई दी. अतिथियों एवं विद्यालय परिवार ने माल्यार्पण कर अंगवस्त्र व बुके भेंटकर सम्मानित किया. पूर्व निकासी व व्ययन पदाधिकारी ललिता कुमारी, शिक्षक अजय कुमार साह, मिथिलेश कुमार, अंजनी कुमारी, अर्चना चौधरी, मंजू देवी, निवेदिता कुमारी, पूनम कुमारी सहित कई गणमान्य शिक्षकों ने रीता रंजन को उपहार भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. रीता रंजन वर्ष 2012 से विद्यालय में सेवा दे रही थी. 13 वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने शैक्षणिक गुणवत्ता व अनुशासन में विद्यालय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. समारोह के अंत में छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों ने भी रीता रंजन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और उनके योगदान को सदा याद रखने की बात कही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version