डीएचआर: एनडीएम-6 डीजल-हाइड्रोलिक लोको का फाइनल ट्रॉयल रन सफल

डीएचआर: एनडीएम-6 डीजल-हाइड्रोलिक लोको का फाइनल ट्रॉयल रन सफल

By RAJKISHOR K | August 4, 2025 7:18 PM
an image

कटिहार कटिहार रेल मंडल के दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) के लिए हाल ही में खरीदे गये एनडीएम-6 डीजल-हाइड्रोलिक (डीएसएल) लोको का फाइनल ट्रॉयल रन हाल ही में दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी तक तीन डिब्बों के साथ सफलता पूर्वक किया गया. इससे पहले यह कटिहार रेल मंडल के सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग तक अपहिल पर सफल ट्रॉयल रन किया गया था. एनडीएम-6 लोको, जिसे विशेष रूप से डीएचआर जैसी छोटी लाइन हेरिटेज रूट के लिए निर्मित किया गया है. यह अपग्रेडेड संरक्षा सुविधाओं से लैस है. बेहतर प्रदर्शन व विश्वसनीयता प्रदान करता है. इस लोको को यूनेस्को विश्व धरोहर सेक्शन पर परिचालन दक्षता बढ़ाने व सुरम्य पहाड़ी इलाकों में सुरक्षित एवं अधिक सुदृढ़ यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पेश किया गया है. डीएचआर को आकर्षक बनाना यह विकास आधुनिक इंजीनयरी संवर्द्धनों को शामिल करते हुए डीएचआर के आकर्षण को बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह ट्रॉयल रन, इस लोको को नियमित सेवा में शामिल करने से पहले नियमित संरक्षा और प्रदर्शन मूल्यांकन का एक हिस्सा हैं. इसके अलावा, दो अतिरिक्त एनडीएम-6 डीजल लोको की खरीद की जा रही है. शीघ्र ही इसे डीएचआर में शामिल किया जायेगा. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा प्रदान करते हुए डीएचआर जैसी विरासत रेल प्रणालियों के संरक्षण और आधुनिकीकरण के लिए प्रतिबद्ध है. कपिंजल किशोर शर्मा, सीपीआरओ, एनएफ रेलवे

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version