अग्नि पीड़ितों को आर्थिक सहायता देकर किया सहयोग

अग्नि पीड़ितों को आर्थिक सहायता देकर किया सहयोग

By RAJKISHOR K | July 21, 2025 7:10 PM
an image

बलिया बेलौन आजमनगर प्रखंड स्थित गायघट्टा पंचायत में विगत दिनों अग्निकांड की घटना ने कई परिवारों को भारी क्षति पहुंचाई थी. फारूक़ का पूरा घर जलकर राख हो गया था. चंदन प्रमाणिक, राजू प्रमाणिक, बिलाल सहित अन्य लोगों की दुकानें भी आग की चपेट में आकर पूरी तरह नष्ट हो गयी थी. कांग्रेस नेता आफताब कंचन रविवार को घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने पीड़ितों को ढांढस बंधाते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. आफताब कंचन ने पीड़ित परिवारों को निजी स्तर पर आर्थिक सहायता प्रदान की. प्रशासनिक पदाधिकारियों से बातचीत कर जल्द से जल्द सरकारी सहायता राशि जारी करने की मांग की. पीडित फारूक, दीपू प्रमाणिक, तुलसी देवी, चंदन प्रमाणिक बिलाल आदि से मिले. सभी पीड़ितों ने आग से हुए नुकसान को साझा करते हुए सहयोग की अपील की. आफताब कंचन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस कठिन समय में पूरी मजबूती के साथ प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है. जब तक सभी को न्याय और मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक प्रयास जारी रहेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version