पीएम आवास के तहत राशि उठाव बाद घर नहीं बनाने वालों पर दर्ज होगी प्राथमिकी

पीएम आवास के तहत राशि उठाव बाद घर नहीं बनाने वालों पर दर्ज होगी प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 6:26 PM
feature

– 31 मार्च तक घर नहीं बनाने वाले से वसूली जायेगी राशि – निगम प्रशासन कर रहा ऐसे लाभुकों की पहचान – अब तक 50 लाभुकों के विरुद्ध भेजा गया है नोटिस, पांच सौ लाभुकाें के होने की है संभावना कटिहार पीएम आवास योजना के तहत वैसे लाभुक जिन्होंने राशि का उठाव कर लिया और अभी तक कार्य पूरा नहीं किया है. उनके विरूद्ध नगर निगम प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. प्रथम किस्त की राशि उठाव के बाद लिंटन तक कार्य पूरा नहीं किया है. वैसे लाभुक की खोज की जा रही है., ऐसे पचास लाभुकों को निगम प्रशासन ने खोज कर उनके विरूद्ध नोटिस तामिला कराया है. इसके बाद भी अगर वैसे लाभुक कार्य पूरा नहीं करते हैं तो उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने की बात कहीं गयी है. इतना ही नहीं हर हाल में 31 मार्च 2025 तक कार्य को पूरा कर दिखाना होगा. नहीं दिखाने की स्थिति में कानूनी कार्रवाई के साथ उनसे दी गयी राशि की वसूली की जायेगी. नगर निगम स्थापना सहायक सह आवास प्रशाखा के प्रभारी आदित्य झा का कहना है कि कुल 2459 लाभुकाें में 724 लाभुकों को चार किस्तों के रूप में दो-दो लाख रूपये का भुगतान करा दिया गया है. इतने लाभुकाें ने अपना घर निर्माण पूरा करा लिया है. 1735 लाभुकों का अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. इसके पीछे कई तरह के तकनीक समस्या भी शामिल है. उन्होंने बताया कि अब तक पचास ऐसे लाभुकों को चिन्हित किया गया है. जिन्होंने प्रथम किस्त के रूप में पचास हजार रूपये का उठाव कर लिया. लेकिन मकान का लिंटन कार्य अधूरा है. ऐसे लाभुकों के विरूद्ध नोटस भेज दी गयी है. करीब पचास और ऐसे लाभुकों को खोज कर नगर आयुक्त के स्तर नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है. मालूम हो कि प्रथम किस्त मिलने के बाद लाभुकों को लिंटन तक, दूसरा किस्त मिलने के बाद छत, तीसरा किस्त से ढलाई व चौथे किस्त के बाद खिड़की दरवाजा लगाने का प्रावधान हैं. वषों पूर्व लाभुकों को कई किस्तों का भुगतान के बाद भी सुस्त रवैये अपनाऐ हुए हैं. 724 को मिल चुका है सभी चारों किस्तों की राशि, बनाया आवास नगर निगम स्थापना सहायक सह आवास प्रशाखा के प्रभारी आदित्य झा की माने तो पीएम आवास योजना के तहत दी जानेवाली कुल दो लाख की राशि चार किस्तों में देने का प्रावधान है. प्रथम किस्त के तहत पचास हजार, दूसरे किस्त के तहत एक लाख, तीसरे किस्त के तहत बीस हजार और चौथे किस्त के तहत दस हजार रूपये देने का प्रावधान है. 2459 लाभुकों में अब तक 1454 लाभुकों को दूसरे किस्त के रूप में एक-एक लाख की राशि उनके खाते में भेज दी गयी है. 968 लाभुकों को तीसरे किस्त के रूप में प्रति लाभुक बीस-बीस हजार एवं 724 लाभुकों के खाते में चाैथे किस्त के रूप में दस-दस हजार की राशि भेज दी गयी है. जिसमें 724 लाभुकों का अब तक घर बनकर तैयार है. शेष का अब तक आवास प्रक्रियाधीन है. चिन्हित कर भेजी जा रही नोटिस अब तक करीब पचास लाभुकों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध नोटस भेजी गयी है. ऐसे करीब पांच सौ लाभुक होंगे. जिन्होंने पीएम आवास योजना की राशि का उठाव कर लिया है. लेकिन कार्य शुरू तक नहीं किया है. उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. 31मार्च तक कार्य पूरा नहीं करने की स्थिति में उनसे राशि वापस लेने की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. संतोष कुमार, नगर आयुक्त, कटिहार

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version