3.25 करोड़ की लागत से बनने वाले पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास

3.25 करोड़ की लागत से बनने वाले पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास

By RAJKISHOR K | July 14, 2025 7:27 PM
feature

कटिहार कटिहार प्रखंड के भवाड़ा पंचायत के कदेपुरा गांव के नजदीक लगभग 3.25 करोड़ की लागत से बन रहे पंचायत सरकार भवन का कार्यारंभ पूर्व उप मुख्यमंत्री सह विधायक तारकिशोर प्रसाद ने शिलापट अनावरण व नारियल फोड़ कर किया. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपनों को पूरा करने के लिए केन्द्र की एनडीए सरकार व बिहार में एनडीए सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई सराहनीय पहल की है. इसी क्रम में प्रत्येक पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनाने की परिकल्पना है. जिसके माध्यम से पंचायत को अपने कार्य संचालन में जन सामान्य के प्रति उत्तरदायी बनाने और क्रियाकलापों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने में सुविधा होगी. अवसर पर प्रमुख सहित एनडीए नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख सोनी सिंह, पंचायती राज के जनप्रतिनिधि भाजपा नेता वीरेंद्र यादव, बबन झा, भगवान मंडल, सिकंदर साह, पवन रजक, सकलदीप साह, मनोज विश्वास, पूर्व मुखिया कुमार अनिल, अरुण साह, उदय शंकर शर्मा, घनश्याम यादव, नवीन यादव, मनोज यादव, कमलेश भारती, अशोक चौधरी के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version