कटिहार. शिक्षा विभाग द्वारा टीचर्स ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए चयनित शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है. मंगलवार को पीएम पोषण कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. समेली प्रखंड के मध्य विद्यालय मलहरिया के प्रधानाध्यापक मृत्युजयम, डंडखोरा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय संगत टोला के शिक्षिका ज्योति कुमारी, बारसोई के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अनूपनगर की शिक्षिका लवली कुमारी व उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय हसनगंज के केशव कुमार को सम्मानित किया गया. अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ व प्राथमिक शिक्षा निदेशक के हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र को जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चंद्र चौधरी ने प्रदान किया. डीईओ ने शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र दिये जाने पर शुभकामना दी. गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रदान करने में अहम भूमिका निर्वहन करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि इन शिक्षकों द्वारा विद्यालय में नवाचार व तकनीक के माध्यम से विद्यालय के शैक्षणिक सुधार को लेकर हमेशा सक्रिय भूमिका निभायी है. मालूम हो कि टीचर ऑफ द मंथ पुरस्कार एक ऐसी पहल है, जो शिक्षा विभाग द्वारा बिहार में शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गयी है. यह पुरस्कार हर महीने उन शिक्षकों को दिया जाता है. जिन्होंने अपने शिक्षण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. यह पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और नवाचार को बढ़ावा देने में मदद करता है.
संबंधित खबर
और खबरें