लाल निशान से ऊपर बह रही है गंगा, कोसी व बरंडी नदी

निचले इलाकों में फैल रहा बाढ़ का पानी, लोगों में दहशत

By RAJKISHOR K | July 22, 2025 7:38 PM
an image

निचले इलाकों में फैल रहा बाढ़ का पानी, लोगों में दहशत

जिले के सभी प्रमुख नदियों के जलस्तर में वृद्धि मंगलवार को भीजारी रही. जिले के गंगा, बरंडी, कोसी व कारी कोसी नदी के जलस्तर पिछले 12 घंटे के दौरान आठ से 15 सेंटीमीटर तक की बढ़ोतरी हुई है. जबकि महानंदा नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव जारी है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को बरंडी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 13 सेंटीमीटर ऊपर था. कोसी नदी खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी. गंगा नदी का जलस्तर रामायणपुर व काढ़ागोला घाट में क्रमश 12 व 16 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर था. कारी कोसी नदी चेतावनी स्तर से ऊपर बह रही है. नदियों के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से बाढ़ का पानी निचले इलाके में फैलने सक लोगों में दहशत का माहौल है. जिला प्रशासन ने बाढ़ पूर्व तैयारी पूरी कर लेने का दावा किया है.बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार गंगा, बरंडी, कोसी व कारी कोसी नदी कई दिनों से लगातार बढ़ रही है. अपर समाहर्ता आपदा नुरुल एन ने बताया कि नदियों के बढ़ते जलस्तर पर प्रशासन की नजर है. सभी संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये हैं. तटबंधों की लगातार निगरानी हो रही है.

कोसी, बरंडी, गंगा व कारी कोसी में उफान

बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक गंगा नदी का जलस्तर रामायणपुर में मंगलवार की सुबह 27.54 मीटर दर्ज किया गया, जो शाम में बढ़कर 27.68 मीटर हो गया. काढ़ागोला घाट पर जलस्तर 30.06 मीटर दर्ज किया गया था, जो 12 घंटे बाद मंगलवार की शाम बढ़कर 30.13 मीटर हो गया. कोसी नदी का जलस्तर कुरसेला रेलवे ब्रिज पर मंगलवार की सुबह 30.12 मीटर दर्ज किया गया. शाम में यहां का जलस्तर बढ़कर 30.20 मीटर हो गया . बरंडी नदी का जलस्तर एनएच 31 डूमर में 30.66 मीटर दर्ज किया गया. मंगलवार की शाम यहां का जलस्तर बढ़कर 30.73 मीटर हो गया. कारी कोसी नदी का जलस्तर चेन संख्या 389 पर सुबह में 27.50 मीटर था. मंगलवार की शाम में यहां का जलस्तर बढ़कर 27.59 मीटर हो गया.

महानंदा के जलस्तर में आयी गिरावट

बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक महानंदा नदी का जलस्तर झौआ में मंगलवार की सुबह 29.80 मीटर पर था, जो शाम में घटकर 29.66 मीटर पर चला गया. इसी नदी का बहरखाल में जलस्तर 29.60 मीटर पर था, जो घटकर 29.50 मीटर हो गया. कुर्सेला में मंगलवार की सुबह जलस्तर 29.86 मीटर था, जो शाम घटकर 29.74 मीटर हो गया. इसी नदी का दुर्गापुर में जलस्तर बढ़ रहा है. मंगलवार की सुबह में दुर्गापुर में जलस्तर 26.82 मीटर था, जो 12 घंटे बाद बढ़कर 26.84 मीटर हो गया. गोविंदपुर में महानंदा नदी का जलस्तर 26.65 मीटर था, जो मंगलवार की शाम में बढ़कर 26.78 मीटर हो गया. इस नदी का जलस्तर आजमनगर व धबोल में भी घट रहा है. आजमनगर में इस नदी का जलस्तर 28.12 मीटर था. मंगलवार की शाम यहां का जलस्तर घटकर 28.08 हो गया. धबौल में इस नदी का जलस्तर 27.47 मीटर दर्ज किया गया है. यहां का जलस्तर 12 घंटे के बाद शाम में घटकर 27.45 मीटर हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version