अमदाबाद प्रखंड में कई दिनों से गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. रविवार को 24 घंटे के अंदर 39 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज किया गया है. एक तरफ प्रखंड के गंगा एवं महानंदा नदी की जलस्तर में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है, तो दूसरी तरफ रविवार को हो रहे झमाझम बारिश से लोग परेशान है. गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से निचले इलाकों में पानी का फैलाव तेजी से हो रहा है. जिससे खेतों में पानी पहुंचाने के कारण पटसन की खेतों में करीब दो-तीन फीट पानी हो गया है. किसान पटसन काटने में जुट गए हैं. लेकिन रुक-रुक कर हो रही बारिश किसानों अपने पटसन की फसल के कटाई करने परेशानी हो रही है. उधर बढ़ते जलस्तर के कारण गंगा नदी धीरे-धीरे उफान पर आती जा रही है. अमदाबाद में गंगा नदी चेतावनी लेवल से 28 सेंटीमीटर ऊपर बह रही. लोगों को बाढ़ का भय सता रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें