कोढ़ा में प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

कोढ़ा में प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

By MANISH KUMAR | July 7, 2025 7:30 PM
an image

प्रतियोगिता से पहले भाग ले रहे खिलाड़ियों ने मशाल लेकर किया मार्च पास कोढ़ा कोढ़ा प्रखंड के राजकीय उच्च विद्यालय के खेल मैदान में सोमवार को प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मशाल यात्रा के साथ किया गया। प्रतियोगिता में कोढ़ा प्रखंड के विभिन्न संकुलों से चयनित छात्र-छात्रा प्रतिभाग कर रहे हैं. उद्घाटन कोढ़ा प्रखंड प्रमुख मोनिका कुमारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, भाजपा बीस सूत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष मनोज सिंह, राजकीय उच्च विद्यालय कोढ़ा के प्राचार्य कृष्ण कुमार, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह और शिक्षक पंकज जायसवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इसके उपरांत दीप प्रज्वलन किया गया एवं खिलाड़ियों द्वारा मशाल प्रज्वलित कर अनुशासित तरीके से मैदान के चारों ओर मार्च पास किया गया जो उपस्थित लोगों को बेहद आकर्षक लगा. प्रतियोगिता में अंडर-14 (U-14) एवं अंडर-16 (U-16) आयु वर्ग के प्रतिभागी छात्र-छात्राएं लंबी कूद, दौड़, फुटबॉल, साइक्लिंग, कबड्डी सहित कई एथलेटिक्स खेलों में अपना हुनर दिखाएंगे. इस आयोजन के माध्यम से प्रखंड स्तर पर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा. प्रतियोगिता को सफल बनाने में कोढ़ा प्रखंड के लेखापाल राजआनंद भारती, अजय दास, सुमन कुमारी, सहायक शिक्षक राकेश कुमार, उज्ज्वल कुमार, धीरेन्द्र कुमार सिंह, रोहित कुमार, दिलीप कुमार, अमित कुमार, शिवानी कुमारी, रीता कुमारी, श्वेता कुमारी, निष्ठा कुमारी, श्रेया कुमारी, अजीत कुमार, सुमन कुमार, पवन कुमार झा, भारती कुमारी, कौशल कुमार, संजय कुमार सहित कई शिक्षकों एवं कर्मियों ने सराहनीय योगदान दिय. स्थानीय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने वाला यह आयोजन न सिर्फ खिलाड़ियों में उत्साह भरने वाला रहा, बल्कि खेलों के प्रति छात्रों की गंभीरता और अनुशासन भी देखने को मिला.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version