हनुमंत रुद्र प्राण-प्रतिष्ठा यज्ञ शुरू, निकाली कलशयात्रा

हनुमंत रुद्र प्राण-प्रतिष्ठा यज्ञ शुरू, निकाली कलशयात्रा

By RAJKISHOR K | July 18, 2025 7:03 PM
an image

कोढ़ा कोढ़ा के विशनपुर पंचायत में आयोजित हनुमंत रुद्र प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ. धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. जय श्रीराम और हर हर महादेव के जयघोष से संपूर्ण वातावरण गूंज उठा. कलश यात्रा में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लिया. भक्ति भाव से कलश उठाकर यात्रा को मंगलमय बनाया. इस अवसर पर धार्मिक धुन, ढोल-नगाड़ों की गूंज और भजनों की ध्वनि ने पूरे क्षेत्र को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया. कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे. गौरव पासवान, जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह, सुमित सिंह, शेखर सिंह, मृत्युंजय सिंह, धनंजय सिंह, विजय सिंह शामिल थे. आयोजन 18 से प्रारंभ होकर 22 जुलाई तक चलेगा. प्रतिदिन धार्मिक अनुष्ठान, प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version