आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर में दूसरी सोमवारी को हजारों श्रद्धालुओं ने कतारबद्व होकर जलाभिषेक किया. जलाभिषेक के लिए सुबह से ही युवतियां एवं महिलाओं की जबरदस्त भीड़ रही. हर-हर महादेव और जय शिव शंकर बोल बम के नारे लगाते हुए शिव भक्त सुबह से ही भगवान शिव के गीत गाते हुए मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे. इसी के साथ क्षेत्र भर में गेरूआ रंग में रंगे कांवरियों का काफिला भी जल भरने के लिए रवाना हुए. जो गंगा जल कांवर में लेकर देवघर में भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग का अभिषेक करते हुए बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर पहुंच कर अपने-अपने मनोकामनाओं को पूर्ण करने के लिए भक्ति के साथ जल अभिषेक करते दिखायी दिये. सावन का पवित्र महीना आते ही श्रद्धालु और भगवान शिव भगवा रंग में रंग में जाते हैं. शिव भक्तों की टोली बाबा गोरखनाथ धाम स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए जिले सहित दूसरे जिले व पड़ोसी देश नेपाल भूटान से शिव भक्तों का जत्था हर साल पहुंचता है.
संबंधित खबर
और खबरें