कटिहार नगर निगम की ओर से अपने सफाई कर्मचारी व कर्मियों के लिए सोमवार को नगर निगम समीप टाउन हॉल में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन मेयर उषा देवी अग्रवाल ने किया. इस मौके पर मुख्य रूप से उपमेयर मंजूर खान, नगर आयुक्त संतोष कुमार के साथ कई वार्ड पार्षद मौजूद थे. शिविर में नगर निगम कर्मियों की चिकित्सा जांच सदर अस्पताल के डॉ एके देव, उर्मी पोद्दार ने किया. मौके पर स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए डॉक्टरों ने नगर निगम कर्मियों को कई टिप्स भी दिये. जांच उपरांत निशुल्क दवाई भी बांटी गयी. मौके पर मेयर ने कहा कि नगर निगम कर्मचारियों के प्रति निगम प्रशासन काफी सजक है. नगर निगम कर्मियों के लिए समय- समय पर चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. ताकि नगर निगम के कर्मियों के अच्छे से स्वास्थ्य जांच का लाभ मिल सके.
संबंधित खबर
और खबरें