गर्भवती की एचआईवी व सिफलिश जांच अनिवार्य, रिजवी

गर्भवती की एचआईवी व सिफलिश जांच अनिवार्य, रिजवी

By RAJKISHOR K | July 17, 2025 6:57 PM
an image

कटिहार जिला एड्स बचाव व नियंत्रण इकाई, कटिहार के तत्वावधान में गुरुवार को सदर अस्पताल सभागार में जिले में चल रहे एचआईवी कार्यक्रम की समीक्षा हुई. अध्यक्षता कर रहे सीडीओ डॉ अशरफ रिजवी ने बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना द्वारा एचआईवी-एड्स कार्यक्रम संबंधित लक्ष्यों को 100 प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया. सीडीओ ने समीक्षा करते हुए सभी को निर्देशित किया कि विभाग निर्देश के आलोक में 1500 एचआईवी जांच प्रत्येक सेंटर को करना है. सभी गर्भवती महिला का एचआईवी व सिफलिश का जांच करना है. एचआईवी संक्रमित होने पर मरीज को एआरटी से जोड़ना है. सिपलिस पॉजिटिव आने पर ट्रीटमेंट उपलब्ध कराया जाना है. एसओसीएच पोर्टल पर सभी का एंट्री करना है. सभी सेंटर को प्रत्येक महीना आठ आउट रिच कार्य करना है. डीपीएम (डेप्कू) शौनिक प्रकाश ने बारसोई, कदवा, कोढ़ा, सदर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए स्टेट से प्राप्त निर्देशों को विस्तृत रूप से बताया. संचालन लेखाधिकारी प्रभाकर लाल दास ने किया. डीआईएस डॉ मिथिलेश ठाकुर, टीवी काॅर्डिनेटर संजय कुमार, सदर अस्पताल पीपीटीसीटी काउंसलर डॉ आभा कुमारी, एसटीआई काउंसलर मीनू कुमारी, ब्लड सेन्टर काउंसलर डॉ बैद्यनाथ, डीईओ सन्नी पोद्दार, कोढ़ा आईसीटीसी काउंसलर बबीता कुमार, एआरटी केन्द्र के काउंसलर प्रवीण कुमार, आईसीटीसी मेडिकल कॉलेज काउंसलर मिराज आमीन, काउंसलर रूपेश कुमार, नवल किशोर गुप्ता, अश्विनी झा, लैब टेक्नीशियन दिनेश कुमार, कैशर, सीएससी के प्रोग्राम को ऑर्डिनेटर जितेंद्र महाराज आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version