थाना क्षेत्र के कुमहरा गांव में घरेलू विवाद को लेकर पति ने लोहे की पाइप से पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. प्राणपुर प्रभारी थाना अध्यक्ष मोइद खान ने बताया कि बीते शनिवार के रात्रि को तकरीबन 7:30 बजे पति-पत्नी के घरेलू विवाद को लेकर पति रूपलाल हांसदा उम्र 26 वर्ष पिता स्वर्गीय बड़का हांसदा मनसोखा निवासी ने ससुराल में आकर लोहे की पाइप से पत्नी बहा मुर्मू पिता मिर्जा मुर्मू की पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस बाबत प्राणुपर थाना पुलिस ने मृतक के परिजन के बयान पर थाना कांड संख्या 63/2024 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इसके बद मृतिका के शव को कटिहार सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इधर, इस मामले को लेकर प्राणपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पति रूप लाल हांसदा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. घटना को लेकर कुम्हरा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें