जन सुराज सत्ता में आयी तो पलायन पर लगेगी रोक, प्रदेश अध्यक्ष

जन सुराज सत्ता में आयी तो पलायन पर लगेगी रोक, प्रदेश अध्यक्ष

By RAJKISHOR K | August 1, 2025 7:32 PM
feature

कटिहार हसनगंज प्रखंड में जन सुराज पार्टी की आमसभा का आयोजन किया गया. आमसभा में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती उपस्थित थे. कहा, जन सुराज के सत्ता में आने पर पांच काम होगा. पार्टी की सरकार बनती है तो दिसंबर माह से रोजगार करने के लिए बिहार के लोगों को बिहार से बाहर नहीं जाने देंगे. उन्हें अपने प्रखंड में ही रोजगार उपलब्ध करायेंगे. 15 साल तक के बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा उपलब्ध करने के लिए जब तक सरकारी स्कूल में शिक्षा की व्यवस्था सही नहीं हो जाती है. तब तक उन्हें प्राइवेट स्कूल में पढ़ाया जायेगा. उसका खर्च सरकार उठायेगी. बुजुर्ग महिला, पुरुषों को 2000 वृद्धावस्था सम्मान पेंशन के रूप में दिया जायेगा. महिलाओं को सस्ते दर पर इंधन उपलब्ध कराया जायेगा. किसानों को खेती के लिए मजदूर मुफ्त में उपलब्ध कराये जायेंगे. उन्होंने कहा कि नवंबर में उनकी सरकार बनती है तो वे कोई जश्न नहीं मनायेंगे बल्कि वे उस दिन जश्न मनायेंगे जब हमारे बच्चे खुशहाल होंगे. कोर कमेटी सदस्य सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि कोई भी पार्टी कोई भी सरकार आज तक यह कहती थी कि हमारी सरकार आने पर शिक्षा व्यवस्था को सुधरेंगे, रोजगार देंगे लेकिन प्रशांत किशोर कहते हैं, हमारी सरकार आने पर हम ऐसा बिहार बनायेंगे. प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य डॉ गाजी शारिक अहमद ने कहा कि प्रशांत किशोर की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है. सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मंसूर आलाम ने की. संचालन विक्टर झा ने किया. सभा सफल करने में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष रामनाथ मंडल, जिला किसान अध्यक्ष गजेंद्र कुमार शर्मा, विधानसभा प्रभारी लक्ष्मी ठाकुर, जिला महिला अध्यक्ष नुजहत जहां, चुनाव प्रभारी डॉ सगीर, अवध बिहारी पांडे, प्रभाकर कुमार प्रभात, संजय सिंह, निरंजन, हजरत, मांगना मंगल, सीताराम महतो, टुनटुन महतो, निखिल शर्मा सहित कई लोगों की अहम भूमिका रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version