हसनगंज रामपुर पंचायत स्थित रामनगरबंशी गांव में शुक्रवार को बूढ़ी माता की पूजा-अर्चना को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. सरपंच अनिल मंडल व समाजसेवी प्रशांत कुमार झा ने बताया कि बूढ़ी माता मां भगवती की पूजा-अर्चना को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गयी. सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. यह कलश शोभायात्रा रामनगरबंशी गांव से चलकर नयाटोला चांपी भासना धार में जल भरकर पुनः रामनगरबंशी गांव पूजा स्थल पहुंचकर समाप्त हुई. शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर कलश लेकर मां भगवती के जयकारा के साथ चल रही थी. मुख्य अतिथियों ने बताया कि यह पूजा की परंपरा पूर्वजों से चली आ रही है. जिस परंपरा को आज भी कायम रखते हुए बड़े विधि विधान से मां भगवती की पूजा अर्चना की गयी. मां भगवती से पूरे गांव सहित क्षेत्रों की सुख-समृद्धि व निरोग रहने की कामना की गयी. शोभायात्रा को लेकर पूरे गांव का माहौल भक्तिमय बना रहा. वार्ड सदस्य अनिल महतो सहित सैकड़ों की संख्या में युवतियां, महिलाएं व आयोजनकर्ता आदि मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें