अनुष्ठान में कथावाचकों ने भक्तों को किया भावविभोर

अनुष्ठान में कथावाचकों ने भक्तों को किया भावविभोर

By RAJKISHOR K | August 2, 2025 7:33 PM
feature

कटिहार नगर पंचायत बरारी के जागेश्वर उच्च विद्यालय गुरूबाजार के मैदान में छह दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का शनिवार को धूमधाम से समापन हो गया. मालूम हो कि छह दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का उद्घाटन बरारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद बबीता कश्यप द्वारा फीता काटकर किया गया था. मुख्य पार्षद बरारी नगर पंचायत के बबीता कुमारी कश्यप ने बताया कि छह दिनों में अलग-अलग प्रस्तुति की गयी. कार्यक्रम में बंगाल से आये कथावाचकों व मंडलियों ने नाग पंचमी से जुड़े पौराणिक कथाओं की सुंदर व मनमोहक प्रस्तुति कर भक्तों को भावविभोर कर दिया. कार्यक्रम के अंतिम दिन उन्होंने इस तरह के परम्परागत पूजा अर्चना को जीवंत रखने में कमेटी के सदस्यों की सराहना की. कमेटी के सुधीर कुमार यादव ने बताया कि हर वर्ष होने वाले इस छह दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान से दूर दराज से बड़ी संख्या में भक्तजन भाग लेते हैं. कथावाचकों के अमृत वाणी का रसपान कर भक्ति के भवसागार में गोते लगाते हैं. इस अवसर पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नीरज कुमार कश्यप उर्फ हिटलर यादव के अलावा कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version