पहल, ट्रैफिक पुलिस बॉडी वार्न कैमरा से हुईं सुसज्जित

पहल, ट्रैफिक पुलिस बॉडी वार्न कैमरा से हुईं सुसज्जित

By RAJKISHOR K | July 25, 2025 7:04 PM
an image

नव पदस्थापित एसपी शिखर चौधरी ने जिले में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था की कही थीं बातें जिलेवासियों को जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार पर प्रहार का दिया था आश्वासन कटिहार कटिहार पुलिस की बेहतर पहल की गयी है. पुलिस कप्तान ने ट्रैफिक पुलिस को बॉडी वार्न कैमरा से सुसज्जित किया है. नव पदस्थापित एसपी शिखर चौधरी ने पदभार संभालते ही स्पष्ट तौर पर कहा था कि जिले में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था कायम करनी है. साथ ही जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार पर प्रहार करना है. स्पष्ट तौर पर कह सकते हैं कि कप्तान कि यह कार्रवाई कहीं ना कहीं पुलिसिंग व्यवस्था को बेहतर दिशा में ले जाने की एक पहल है. शुक्रवार को एसपी शिखर चौधरी ने यातायात पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को बॉडी वन कैमरा से सुसज्जित किया. तदोपरांत हरी झंडी दिखाकर ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी एवं बल को ड्यूटी पर वाहन सहित रवाना किया. इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), पुलिस उपाधीक्षक, यातायात सद्दाम हुसैन, परिचारी अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. बॉडी वार्न कैमरा से पुलिस कर्मी पर रखी जा सकेगी निगरानी जिला पुलिस की विंग्स में ट्रैफिक पुलिस की काफी अहम भूमिका है. सर्दी गर्मी बरसात इन मौसम में भी ट्रैफिक पुलिस मुस्तैदी से अपने कर्तव्य के निर्वहन में लगे रहते हैं. एक ही जगह पर कई घंटे तक खड़े रहकर अपने ड्यूटी का अनुपालन करते हैं. लेकिन इसके बीच सबसे अधिक शिकायत ट्रैफिक पुलिस की ही मिलती है. बॉडी वार्न कैमरा लगते ही यातायात पुलिस हर घंटे कैमरे की निगरानी में रहेंगे. जिससे वह कार्य में कोताही नहीं बरतेंगे. सबसे अधिक लोग ट्रैफिक पुलिस पर रुपए मांगने या परेशान करने का आरोप लगाते हैं, कैमरा लगते ही यह समस्या खत्म हो जायेगी. दूसरी ओर ट्रैफिक रूल्स वह मोटर एक्ट अनुपालन को लेकर ट्रैफिक पुलिस से वाहन चालक बदतमीजी व दुर्व्यवहार भी कर देते हैं. ऐसे में कैमरा की मदद से आरोपी बख्शे नहीं जायेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version