ई-रिक्शा पर विशालकाय पेड़ गिरने से घायल की मौत, दूसरा गंभीर

ई-रिक्शा पर विशालकाय पेड़ गिरने से घायल की मौत, दूसरा गंभीर

By RAJKISHOR K | July 26, 2025 7:04 PM
an image

आबादपुर बारसोई प्रखंड के आबादपुर पंचायत अंतर्गत मिस्त्रीटोला गांव के समीप एसएच 98, आबादपुर-बारसोई मुख्य सड़क पर शुक्रवार की देर शाम आये आंधी-तूफान में एक विशालकाय आम का पेड़ टूट कर अचानक ई-रिक्शा पर गिर गया. इसके चलते ई-रिक्शा में सवार दो लोग ब्रह्मदेव राय 35 वर्ष, विनय राय 50 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घटना के दौरान उक्त ई-रिक्शा भी बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. राहगीरों ने घायलों को उठाकर उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल बारसोई पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत नाजुक देख उन्हें उच्च इलाज के कटिहार रेफर कर दिया. कटिहार स्थित मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात ब्रह्मदेव राय ने दम तोड़ दिया. समाचार लिखें जाने तक दूसरे घायल व्यक्ति विनय राय की स्थिति भी नाजुक बतायी जा रही है. हादसे में जान गंवाने वाला व्यक्ति ब्रह्मदेव राय बारसोई प्रखंड के आबादपुर पंचायत स्थित ब्राह्मणटोला ग्राम निवासी हरिदास राय का पुत्र है. मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिवार वाले छाती पीट-पीट कर रोये जा रहे हैं. पत्नी तथा तीन मासूम बच्चियों के आंखों से आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. शनिवार को पोस्टमार्टम के पश्चात मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस संबंध में मृतक की पत्नी पूजा राय ने शनिवार को बताया कि मृतक मजदूरी कर ई-रिक्शा से घर लौट रहा था. इस दौरान दुर्भाग्यवश वह हादसे का शिकार हो गया. पत्नी ने रोते हुए बताया कि मृतक परिवार में अकेला कमाने वाला था. उनकी तीन बेटियां है. अब तीनों बेटियों की शादी कैसे होगी. घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए लोजपा नेत्री संगीता देवी, भाजपा नेता मीहीर मुखर्जी, जदयू नेता रोशन अग्रवाल, जिप सदस्य गुलजार आलम, मुखिया संघ अध्यक्ष बारसोई प्रखंड मोअज्जम हुसैन ने मृतक के परिजनों को अविलंब उचित मुआवजा राशि दिये जाने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version