कोढ़ा प्रखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी व गुणवत्ता सुधार के उद्देश्य से जिला प्रशासन के निर्देश पर रूटिंग जांच अभियान की शुरुआत की गयी है. कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित आर्या के नेतृत्व में बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को क्षेत्र के कई अस्पतालों, निजी क्लीनिकों, अल्ट्रासाउंड सेंटरों, पैथोलॉजी लैब्स और नर्सिंग होम्स का निरीक्षण किया गया. जांच के दौरान कई स्थानों पर स्वास्थ्य सेवाओं में अनियमितताएं पाई गयी. कुछ संस्थानों में डॉक्टर व स्टाफ अनुपस्थित मिले. कई जगहों पर पंजीकरण, रिपोर्टिंग और दवाओं की व्यवस्था में भी गड़बड़ियां सामने आयी. शुक्रवार को निरीक्षण के अंतिम दिन डॉ आर्या ने कुल आठ नर्सिंग होम का विशेष रूप से निरीक्षण किया. उनके सभी दस्तावेज, पंजीकरण व प्रक्रियाओं की गहन जांच की. उन्होंने बताया कि कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में अब जिला के आदेश के बाद लगातार रूटिंग जांच की जायेगी. उन्होंने कहा कि जो भी संस्था नियमों का उल्लंघन करती पायी जायेगी. उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी जायेगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह कदम क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और सेवा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है. निरीक्षण से पहले ही चेतावनी दी गई थी कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें