औचक निरीक्षण में अनियमितता, डीएओ ने पूछा स्पष्टीकरण

औचक निरीक्षण में अनियमितता, डीएओ ने पूछा स्पष्टीकरण

By RAJKISHOR K | July 23, 2025 6:55 PM
an image

– दो दिन के अंदर दुकानदार से मांगा जवाब कटिहार औचक निरीक्षण के क्रम में अनियमितता पाये जाने के विरूद्ध डीएओ मिथिलेश कुमार ने मेसर्स लक्ष्मी इंटरप्राइजेज, बुद्धनगर बरझल्ला, प्रखंड प्राणपुर से स्पष्टीकरण मांगा है. जारी पत्र में डीएओ ने बताया कि उनके द्वारा 22 जुलाई को उक्त उर्वरक प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया. जिसमें जांच के क्रम में अनियमितता पायी गयी. जिसमें प्रतिष्ठान पर सूचना पट्ट पर भंडार की मात्रा में अंतर पाया गया. पीओएस मशीन व भंडार में उर्वरक की मात्रा भिन्नता पायी गयी. कम्पनीवार, उर्वरकवार, ब्रांडवार भंडार पंजी संधारित नहीं रही. उक्त सभी अनियमितता के आलाेक में अपना स्पष्टीकरण दो दिनों के अंदर सभी साक्ष्य सहित ई मेल आईडी पर उपलब्ध कराना सुनिश्त करें. अन्यथा समझा जायेगा कि इस सम्बंध में दुकानदार को कुछ नहीं कहना है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version