जेएनवी की 11वीं विज्ञान संकाय की प्रवेश परीक्षा स्थगित

जेएनवी की 11वीं विज्ञान संकाय की प्रवेश परीक्षा स्थगित

By RAJKISHOR K | July 11, 2025 7:22 PM
an image

– आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गयी कोढ़ा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय, कोढ़ा में कक्षा 11वीं विज्ञान संकाय में नामांकन के लिए प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा 12 जुलाई को आयोजित होने थी. परीक्षा को विभागीय स्तर पर लिए गये निर्णय के अनुसार स्थगित कर दी गई है. प्राचार्य बृजेश कुमार ने कहा, अपरिहार्य कारणों से परीक्षा स्थगित की है. परीक्षा की अगली तिथि शिक्षा विभाग द्वारा बाद में अधिसूचित की जायेगी. आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 जुलाई कर दी गई है. प्राचार्य ने बताया कि यह निर्णय विद्यार्थियों के हित में लिया गया है. वे बिना किसी मानसिक दबाव के आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकें. आगामी परीक्षा के लिए बेहतर ढंग से तैयारी कर सकें. उन्होंने विद्यार्थियों व अभिभावकों से अपील की है कि वे अफवाहों से दूर रहें और केवल विद्यालय या विभागीय सूचना माध्यमों से प्राप्त जानकारी पर ही भरोसा करें. परीक्षा की नई तिथि घोषित होते ही विद्यालय के सूचना पट्ट, स्थानीय समाचार पत्रों और ऑनलाइन पोर्टल्स के माध्यम से इसकी जानकारी दी जायेगी. जिन छात्रों ने पहले ही आवेदन कर दिया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है.गौरतलब है कि नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए हर वर्ष बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं आवेदन करते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version