लायंस क्लब की अध्यक्ष काजल महासेठ व सचिव बने सुनील

लायंस क्लब की अध्यक्ष काजल महासेठ व सचिव बने सुनील

By RAJKISHOR K | July 18, 2025 7:00 PM
an image

– नई कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने पदभार ग्रहण किया कटिहार लायंस क्लब कटिहार के वर्ष 2025-26 के लिए नयी कार्यकारिणी ने अपना पदभार नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन काजल महासेठ के नेतृत्व में ग्रहण कर लिया. निवर्तमान अध्यक्ष लायन आलोक सिंहा ने उन्हें अध्यक्ष का भार विधिवत सौंप दिया. अध्यक्ष लायन काजल महासेठ ने कहा कि 48,000 क्लब और 14.5 लाख से ज्यादा सदस्य दूसरों की मदद कर रहे हैं. गर्व है कि मैं भी लायंस क्लब का सदस्य हूं. इस वर्ष संस्था द्वारा नेत्र के क्षेत्र के साथ साथ पौधरोपण, स्वास्थ्य जांच शिविर आदि पर विशेष जोर देना है. क्लब के पीआरओ लायन प्रिया गुप्ता ने बताया कि नयी टीम में सचिव के रूप में लायन सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष के रूप मे लायन अंकिता सरकार के साथ जोन चेयरपर्सन के रूप में लायन अवंतिका परमार ने भी पदभार ग्रहण किया. सचिव लायन सुनील कुमार ने कहा कि इस वर्ष के लगभग सारे प्रोजेक्ट तय कर लिए गये है. अलग-अलग प्रोजेक्ट के लिए कमेटी का गठन किया गया है. कोषाध्यक्ष लायन अंकिता सरकार ने कहा कि सदस्यता शुल्क दो माह के अंदर वसूली का लक्ष्य रखा गया है. ताकि क्लब के प्रोजेक्ट सही तरीके से किया जा सके. उन्होंने कहा कि 15 दिनों के अंदर ही 75% सदस्यों का सदस्यता शुल्क जमा हो चुका है. पूर्व अध्यक्ष लायन अरविन्द पटेल, कृष्णा प्रसाद गुप्ता, विनोद अग्रवाल, पंकज पूर्वे, अनिल चमरिया, जय प्रकाश गुप्ता, निरंजन कुमार, स्वर्ण चमरिया, संतोष गुप्ता, सुनील पोद्दार, अवंतिका परमार आदि सदस्यों ने नयी टीम को शुभकामनाए देते हुए पुरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया. प्रिया गुप्ता ने बताया कि नयी कमेटी चेयरपर्सन के रूप में लायन मनोज महासेठ, पुरुषोत्तम मोदी, देवराज शर्मा आदि के साथ लायन बबिता गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, प्रतिमा प्रसाद, उषा सिंहा, ज्योत्सना साह, वाणी मेघानी, अपर्णा जायसवाल, प्रीतम पूर्वे, राखी अग्रवाल, हंसू डालमिया, स्मिता अग्रवाल, निधि भगत, नीलम साह आदि के रूप में महिला शक्ति को शामिल किया गया है. लायन गणेश चौरसिया ने कहा कि इस वर्ष कटिहार लायंस हॉस्पिटल मे एक हजार मोतियाबिंद ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक सिरसा स्थित कटिहार लायंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट मे ओपीडी चालू रहता है. लायन डॉ चन्दना झा, अलका कुमारी, सुनील मैंघानी, अमल कुमार, मनोज महासेठ, कुमार रवि आदि सदस्यों ने बधाई देते हुए हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version