– 501 कन्याओं ने लिया हिस्सा हसनगंज प्रखंड स्थित रामपुर पंचायत के रामनगरबंशी मथुरा कामत भगवती स्थान में अखंड हरिनाम संकीर्तन व भव्य शिव चर्चा के आयोजन को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें 501 कुमारी कन्याएं सहित सौभाग्यवती महिलाओं ने हिस्सा लिया. आयोजनकर्ता करमचंद महतो व प्रमिला देवी ने बताया की मां भगवती मंदिर में 48 घंटे का अखंड हरीनाम संकीर्तन व दिन दिवसीय भव्य शिव चर्चा का आयोजन किया जाना है. जिसके उपलक्ष्य में कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से निकलकर कोरगामा जामुन टोला के रास्ते मिल्की टोला, रामपुर घाट में जल भरकर महलदार टोला के रास्ते सरदही होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण पहुंच समाप्त हुई. बताया मां भगवती मंदिर से लोगों की बड़ी आस्था जुडी हुई है. जिसको लेकर मंदिर में प्रतिदिन धाम लगता है. मां भगवती सबका दुःख कष्टों को हरते हुए कल्याण करती है. सभी महिलाएं व कन्याएं पैदल सर पर कलश रखकर मां भगवती से सुख समृद्धि की कामना की. बताया 21 से 23 जुलाई तक तीन दिवसीय भव्य शिव चर्चा व 24 व 25 जुलाई को 24 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन होना है. अतिथि के रुप में उपस्थित प्रमुख प्रतिनिधि गौतम कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष व बीस सूत्री अध्यक्ष राजकुमार मंडल, सरपंच अनील मंडल, पूर्व प्रमुख पींकी देवी, समाजसेवी प्रशांत झा, वार्ड सदस्य आनंद महतो, सफल महतो, रंजीत महतो, अरविंद महतो, संजीव महतो, कृत्यानंद महतो, आनंद महतो, अवध बिहारी महतो, हीरा लाल उरांव, बादल कुमार, मिथिलेश कुमार, विशाल, राजा, विजय उरांव, सोनू कुमार महतो सहित कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें