Katihar News : कटिहार में पहली बार होगी अंजीर की खेती

कटिहार जिले में अंजीर की खेती शुरू होगी. उद्यान विभाग को दो हेक्टेयर भूमि पर खेती करने का लक्ष्य मिला है. बीज को लेकर किसानों से ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है. खेती की लिए 50 हजार रुपये अनुदान भी दिया जायेगा. किसान प्रति हेक्टेयर 30 लाख तक की आमदनी ले सकते हैं.

By Sugam | July 26, 2024 8:30 PM
an image

Katihar News : सरोज कुमार, कटिहार. जिले में पहली बार किसान अंजीर की खेती कर अपनी आय को दोगुनी करेंगे. विभाग द्वारा पहली बार कटिहार जिले में दो हेक्टेयर में खेती का लक्ष्य उद्यान विभाग को दिया गया है. इसकी खेती करने वाले किसानों को तीन किस्तों में 50 हजार रुपये का अनुदान भी मिलेगा. अंजीर की खेती के लिए किसानों का ऑनलाइन आवेदन कार्य शुरू कर दिया गया है. पहली किस्त के तहत 30 हजार, दूसरी किस्त 10 हजार व तीसरी किस्त में किसानों को 10 हजार, कुल पचास हजार का अनुदान निर्धारित है. ऐसा उद्यान विभाग के पदाधिकारियों व कर्मचारियों का कहना है.

दोमट मिट्टी में होती है खेती, 25-35 डिग्री तापमान जरूरी

कृषि विज्ञान केंद्र कटिहार के पौधा संरक्षण विभाग के वैज्ञानिक डॉ जावेद ने कहा कि किसानों के साथ आमलोगों के लिए भी यह खेती वरदान साबित होगी. यह काफी महंगा बिकता है. आमलोगों के लिए यह नया होगा. इसकी खेती सफलता पूर्वक व आसानी से हो जाती है, तो इससे किसानों को खासी आय होगी. अंजीर की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली गहरी दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है. ठंड प्रदेशों के अलावा 25 से 35 डिग्री सेल्सियस तापमान में अंजीर के पौधे खूब तेजी से बढ़ते हैं. इस बीच मिट्टी का पीएच मान 6-7 के बीच होना चाहिए. अंजीर की खेती से अच्छा मुनाफा कमाने के लिए सबसे पहले मिट्टी की जांच कराने की सलाह दी जाती है. भारत में तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात के अलावा उत्तर प्रदेश में ही अंजीर के ज्यादातर बागवानी है. कम पानी वाले इलाकों में अंजीर की खेती कर किसान काफी अच्छा उत्पादन कर सकते हैं. चार से पांच साल बाद अंजीर के पेड़ से 15 किलो तक अंजीर की पैदावार ले सकते हैं.

किसानों को मिलेगा बेहतर मुनाफा

केवीके पौधा संरक्षण वैज्ञानिक डॉ जावेद ने कहा कि अंजीर एक फल है. इसकी फसल सामान्य खाद, पानी व तापमान में होती है. अंजीर की व्यवसायिक खेती ज्यादातर महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, कनार्टक, तमिलनाडु व कोयम्बटूर के पश्चिमी हिस्सों तक ही सीमित है. अंजीर की खेती अब कटिहार जिले में होगी. इससे किसानों को भविष्य में काफी लाभ मिलेगा. दूसरी बागवानी फसलों की तरह ही कम लागत में अंजीर के पौधों की रोपाई कर पहली ही फसल से 12 हजार रुपये और प्रति हेक्टेयर 30 लाख तक की आमदनी कर सकते हैं. अंजीर की खेती से अच्छी क्वालिटी का उत्पादन कर किसानों को काफी मुनाफा मिल सकता है.

24 जुलाई से लिया जा रहा आवेदन : मधुप्रिया

जिले में अंजीर की खेती के लिए विभाग की ओर से किसानों को बढ़ावा दिया जा रहा है. पहली बार जिले को दो हेक्टेयर में अंजीर की खेती का लक्ष्य दिया गया है. इसके लिए किसानों को तीन किस्तों में कुल 50 हजार रुपये का अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा. 24 जुलाई से किसानों से ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं. प्रथम किस्त के तहत 30 हजार, दूसरी किस्त 10 हजार और तीसरी व अंतिम किस्त 10 हजार, कुल पचास हजार का अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा.
-मधुप्रिया, सहायक निदेशक उद्यान, कृषि विज्ञान केंद्र, कटिहार

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version