Katihar: कटिहार पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, एक साथ की पूरे गांव की घेराबंदी, 20 गिरफ्तार

Katihar: पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए भाग रहे व्यक्तियों को खदेड़ कर गिरफ्तार किया गया तथा उक्त तीनों व्यक्तियों के द्वारा पुलिस पेट्रोलिंग टीम को फेंक कर भागने के क्रम में पुलिस बल पर हमला करने हेतु पत्थर एवं लोहे का रॉड प्रयोग में लाया गया था.

By Paritosh Shahi | June 12, 2025 9:26 PM
an image

Katihar: देश के विभिन्न राज्यों में चोरी, लूट, छिनतई कर बिहार और कटिहार जिले की छवि को धूमिल करने वाला जुराबगंज निवासी वांछित व कुख्यात अपराधी के विरुद्ध जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 शातिर अपराधियों को चोरी व लूट के सामान एवं शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जुराबगंज में आज तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है. जिसमें 20 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. इस संदर्भ में एसपी वैभव शर्मा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता जारी कर बताया कि कोढ़ा थाना अंतर्गत ग्राम जुराबगंज के वार्ड नंबर-01 जो अपराध की दुनिया में कोढ़ा गैंग के नाम से प्रसिद्ध है.

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

कोढ़ा गैंग के अपराधी लोग चोरी का मोटरसाइकिल का प्रयोग कर देश के के विभिन्न राज्यों में लूट, चोरी एवं छिनतई करते हैं. गुप्त सूचना के आधार पर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए ग्राम न्यायालय पुरसुन्नी वार्ड नंबर-01 को चारों तरफ से घेराबंदी कर के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छपेमारी किया. इसी क्रम में समय करीब 04:30 बजे प्रातः ग्राम पुरसुन्नी वार्ड नंबर-01 स्थित एक घर से अवैध तरीके से शराब की खेप को बाहर पुलिस पर नजर रखते हुए तीनों व्यक्ति निकाल ही रहे थे कि तभी पुलिस पेट्रोलिंग एवं ट्रोलिंग टीम को फेंक कर भागने का प्रयास करने लगे.

अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में अभियुक्तों ने विस्तृत रूप से बताया गया कि उक्त व्यक्ति के पास बरामद ट्रॉली में अवैध देसी शराब है जो बेचने हेतु रखा गया था तथा अभियुक्त गण कोढ़ा गैंग के सदस्य हैं. उक्त संदर्भ में कोढ़ा थाना कांड संख्या-144/25, दिनांक-11.06.25, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016 के अन्तर्गत दर्ज किया गया है.

घेराबंदी कर पूरे गांव में की गई छापेमारी

तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पूरे गांव की चारों तरफ से घेराबंदी कर के पुरसुन्नी वार्ड नंबर-01 के दर्जनों घरों में छापामारी की गई. साथ ही अभियुक्तों के घर से चोरी के आभूषण, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया. त्पश्चात घेराबंदी दल के द्वारा पूछताछ करने पर पकड़ाए 20 आरोपितों के द्वारा स्वीकार किया गया कि वह कोढ़ा गैंग के सदस्य हैं तथा चोरी की मोटरसाइकिल के माध्यम से लूट, चोरी, छिनतई की घटनाओं को अंजाम देते हैं.

साथ ही अभियुक्तों के घर के सदस्यों के द्वारा अवैध शराब, चोरी के मोबाइल, घड़ी, सोने के जेवर, दस चोरी की मोटरसाइकिल, तीस मोबाइल, 41400 रुपया नगद बरामद किया गया है. इस संबंध में कोढ़ा थाना कांड संख्या-145/25, दिनांक-11.06.25 धारा-317(4)/317(5)/318(4)/338/336(3)/5 भारतीय दंड संहिता-2023 के अंतर्गत दर्ज किया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

लूट, छिनतई के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देश के विभिन्न राज्यों में लूट, चोरी व छिनतई की घटना को अंजाम देने वाली अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस संदर्भ में गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध कोढ़ा थाना में कांड संख्या-144/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

गिरफ्तार अभियुक्त गणेश कुमार यादव पिता स्व महेंद्र यादव, शकील पिता स्व नारायण बंगश, शादाब बंगश पिता स्व नारायण बंगश शामिल हैं. जबकि कोढ़ा थाना कांड संख्या-145/25 में गिरफ्तार आरोपों में गणेश यादव उर्फ किशन यादव उर्फ कृष्णा यादव दोनों पिता टेगा यादव, सागर यादव पिता क्रांति यादव नीरज यादव पिता धर्म यादव, मिथुन यादव पिता फुलबाद यादव, रोहित यादव पिता स्व ललन यादव, मंटू यादव पिता सुरेश यादव, कृष्णा यादव पिता स्व भोला यादव शामिल है.

इसके अलावा सुदामा यादव उर्फ संतोष यादव पिता स्व रामलाल यादव, विनोद यादव पिता स्व बुटन यादव, बिट्टू यादव पिता कमल यादव, चंदन यादव पिता गुल्ला यादव गुल्ला यादव पिता जालम यादव, राजन यादव पिता कपू यादव काशी यादव पिता स्व प्रेम यादव, सलीम यादव पिता शिवधारी यादव, समीम यादव पिता शंकर यादव शामिल हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा स्वीकार किया गया है कि उनके विरुद्ध देश के विभिन्न राज्यों के विभिन्नथानों में कई आपराधिक घटनाओं के क्रम में पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है तथा उक्त पर एफआईआर दर्ज है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इन जिलों के लोगों को झेलना होगा मौसम का डबल मार, अगले 48 घंटे के लिए IMD का ऑरेंज और येलो अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version