Bihar News: कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत गेड़ाबाड़ी बस्ती में शुक्रवार देर रात एक मकान के दीवार ढहने से एक मजदूर की मौत हो गयी. जबकि तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना उस समय हुई जब लगभग 9 से 11 मजदूर मिलकर मक्के की फसल की तैयारी कर रहे थे. मृतक की पहचान इस्लामपुर भारसिया निवासी इस्ताक (उम्र लगभग 22 वर्ष) के रूप में हुई है.
फसल की तैयार करने के दौरान हादसा
जानकारी के अनुसार, मृतक इस्ताक अन्य मजदूरों के साथ गेड़ाबाड़ी बस्ती में स्थित बिपलप सिंह के मकान पर मक्के की फसल की तैयारी कर रहा था. इसी दौरान मकान की एक पुरानी और जर्जर दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई. हादसा इतना भयानक था कि इस्ताक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.
ALSO READ: Bihar Politics: 19 जून को मिलेगा RJD को नया प्रदेश अध्यक्ष, ये नेता लेंगे जगदानंद सिंह की जगह
सदर अस्पताल रेफर किए गए जख्मी
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को कोढ़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पुलिस ने शुरू की जांच
इधर मृतक का शव परिजनों द्वारा घटनास्थल से उनके पैतृक गांव इस्लामपुर भारसिया ले जाया गया है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा या नहीं. परिजन इस संबंध में अभी निर्णय नहीं ले सके हैं और पुलिस प्रशासन भी परिजनों से संपर्क में है. घटना की सूचना मिलते ही कोढ़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.
ग्रामीणों में आक्रोश
घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. उनका कहना है कि जिस मकान में मजदूरी करवाई जा रही थी, वह काफी पुराना और जर्जर था. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने, घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने और संबंधित मकान मालिक पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. घटना से गांव में शोक की लहर फैल गई है.मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है.