कटिहार की वैभवी व सौम्या बिहार बैडमिंटन जूनियर गर्ल्स एकल के फाइनल में पहुंचीं

कटिहार की वैभवी व सौम्या बिहार बैडमिंटन जूनियर गर्ल्स एकल के फाइनल में पहुंचीं

By RAJKISHOR K | July 28, 2025 7:11 PM
feature

कटिहार बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वाधान में खगड़िया के चित्रगुप्त नगर इनडोर हॉल में चल रहे बिहार राज्य जूनियर अंडर-19 बैडमिंटन टूर्नामेंट के गर्ल्स सिंगल के सेमीफाइनल में कटिहार की वैभवी सिंह ने पटना की श्रीजा को सीधे सीटों 21–19, 21–16 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. इसी महीने 21 जुलाई को कटिहार में सम्पन्न बिहार सीनियर टूर्नामेंट में वैभवी ने महिलाओं के सिंगल का खिताब जीत कर इतिहास रचा था. कटिहार की दूसरी प्रतिभागी सौम्या भारती ने भोजपुर की कुमारी भावना को 21-18, 21-15 से सीधे सेटों में हराकर दूसरी बार अंडर 19 गर्ल्स के फाइनल में जगह बनायी है. इससे पहले इसी साल फरवरी में भागलपुर में आयोजित जूनियर राज्य चैंपियनशिप में कटिहार की दोनों लड़कियों ने फाइनल खेला था. जिसमें वैभवी विजयी रही थी. कल 11 बजे से टूर्नामेंट के सभी फाइनल्स खेले जायेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version