बरारी प्रखंड के पूर्वी बारीनगर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारीनगर में विद्यालय शिक्षा समिति का पुनर्गठन को आमसभा का आयोजन वार्ड सदस्य सह शिक्षा समिति के पदेन अध्यक्ष नितेश कुमार चौरसिया की अध्यक्षता एवं प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद दास के संयोजन में किया गया. विद्यालय शिक्षा समिति के पुनर्गठन आमसभा में कोटिवार नौ सदस्यों का चयन किया गया. जिसमें सरिता देवी, बेबी देवी, रीना देवी, अर्चना देवी, मंजू देवी, सावित्री देवी, शिखा देवी, कविता देवी आदि का सर्वसहमति से सदस्य पद के लिए चयन किया गया. प्रधानाध्यापक ने बताया कि अध्यक्ष नितेश कुमार चौरसिया, भूदाता शिवनारायण कुंवर , वरीय शिक्षिका सुमन कुमारी, विशिष्टि अतिथि सेवानिवृत प्रधानाध्यापक पंचानंद झा, उपसरपंच अमित कुमार यादव, समाजसेवी हरजीत सिंह, दिनेश चौधरी, जयराम महतो सहित छात्र- छात्रा की माताओं की उपस्थिति में सभी नौ सदस्यों ने सर्वसहमति से उच्च शिक्षा प्राप्त दिव्यांग कविता देवी को विद्यालय शिक्षा समिति का सचिव घोषित किया. सभी ने तालियां बजाकर सचिव का स्वागत किया. विद्यालय शिस अध्यक्ष एवं समन उपस्थित गणमान्य ने विद्यालय को और बेहतर बनाने पर जोर दिया. साथ हीं पोषक क्षेत्र के बच्चों को हर हाल में विद्यालय लाने व पढ़ने की प्रेरणा देने को जागरूक किया. यह भी बताया कि पूर्व सचिव कंचन देवी ने 14 वर्ष का बेहतर कार्यकाल पूरा कर संदेश दिया है. मौके पर बच्चों माता सहित नागरिक मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें