केबी झा कॉलेज के हटाये गये प्रभारी प्राचार्य हरेन्द्र

केबी झा कॉलेज के हटाये गये प्रभारी प्राचार्य हरेन्द्र

By RAJKISHOR K | July 17, 2025 7:17 PM
an image

– डॉ संजय सिंह बने केबी झा कॉलेज के 28 वें प्राचार्य कटिहार केबी झा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ हरेन्द्र कुमार सिंह को गुरूवार को हटा दिया गया. केबी झा काॅलेज में डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह इस कॉलेज के 28वें प्राचार्य के रूप में योगदान लेंगे. इसको लेकर 17 जुलाई को पीयू के कुलपति के आदेश पर कुलसचिव पीयू डॉ प्रणय कुमार गुप्ता ने नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी नोटिफिकेशन में कुलसचिव ने बताया है कि डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह को केबी झा कॉलेज में तबादला किया गया है. जब तक डीएस कॉलेज में प्राचार्य की नियुक्ति नहीं हाेती है तब तक डॉ संजय कुमार सिंह डीएस कॉलेज के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. केबी झा कॉलेज में लंबे अरसे के बाद स्थायी प्राचार्य के नियुक्ति के बाद छात्र संगठन व कर्मचारियों में खुशी व्याप्त है. इनलोगों का कहना है कि 2013 में डॉ संजीव कुमार के बाद से इस कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य से कार्य लिया जा रहा था. जिसका नतीजा रहा कि कॉलेज में विकास कार्य अवरूद्ध रहा है. नये व स्थायी प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह को बनाये जाने पर केबी झा कॉलेज के कर्मचारियों, एनएसयूआई के अमित पासवान, अभाविप के विभाग सह संयाेजक विक्रांत सिंह, जिला संयोजक रोहन कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी समिति कमल ठाकुर, नगर सह मंत्री विशाल, रवि सिंह ने बधाई दी है. साथ ही कहा है कि करीब सात प्रभारी प्राचार्य के बाद इस कॉलेज को स्थायी प्राचार्य के रूप में डाॅ संजय कुमार सिंह को दिया गया है. विकास की रफ्तार बढ़ेगी इससे नकारा नहीं जा सकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version