बरारी प्रखंड के उज्ज्वल जीविका समिति लिमिटेड एसएचजी प्रशाल में जीविका ऋण वितरण शिविर का आयोजन बीपीएम संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गयी. उद्घाटन बीडीओ किशोर कुणाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. बीपीएम ने बुके देकर स्वागत किया. प्रत्येक महीने के तीसरे बुधवार को यह कार्यक्रम रखा गया है. कार्यक्रम को जीविका, बैंक, पशुपालन, उद्योग एवं कृषि विभाग के सामूहिक प्रयास से किया गया है. उद्देश्य सीडी रसियो को बढ़ाना, व्यक्तिगत ऋण खाता आदि पर विस्तार पूर्वक जीविका के एक एक सदस्य को जानकारी देना ताकि ऋण का लाभ के साथ विकसित जीविका का अध्याय क्षेत्र को स्वाबलंबी बनाने मे कारगर साबित हो सके. जुलाई माह में बिहार ग्रामीण बैंक गुरुबाजार, एसबीआई गुरुबाजार एवं सकरैली, सीबीआई बैंक कालिकापुर, सेमापुर, सुखासन एवं इंडियन बैंक बरारी हाट, सुजापुर ने जीविका के कई समूह को 90 लाख का ऋण व जीविका के सात सदस्य को व्यक्तिगत 14 लाख 93 हजार का ऋण कुल एक करोड़, चार लाख, 93 हजार का ऋण शिविर में वितरण किया. जीविका ऋण वितरण शिविर में बिहार ग्रामीण बैंक के बीएम रविश सिंहा, जीविका क्षेत्रिय समन्वयक अभिषेक चौबे, सामुदायिक समन्वयक पांडव कुमार, अरुण कुमार, पुनम कुमारी, एसबीआई के शाखा प्रबंधक, उज्ज्वल समिति की सचिव रीना देवी, कोषाध्यक्ष नीतू कुमारी सहित शाखा प्रबंधक आदि मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें