रिटायर्ड महिला स्वास्थ्यकर्मी व शिक्षक के खाली घर में भीषण चोरी

रिटायर्ड महिला स्वास्थ्यकर्मी व शिक्षक के खाली घर में भीषण चोरी

By RAJKISHOR K | July 26, 2025 7:03 PM
an image

– 40 लाख मूल्य के सोने के आभूषण सहित 50 हजार की नगदी चोरों ने कर ली चोरी – पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच की शुरू फोटो 3 कैप्शन- चोरी के बाद गोदरेज का बिखरा पड़ा समान कोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया पंचायत की वार्ड पांच में एक रिटायर्ड महिला स्वास्थ्य कर्मी व उनके परिवार के घर हुई भीषण चोरी की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दी है. चोरों ने घर का ताला तोड़कर लगभग 40 लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवरात तथा 50 हजार नकद राशि की चोरी कर ली. चोरी की यह वारदात रिटायर्ड एएनएम भारती मिश्रा, उनके पति रिटायर्ड शिक्षक समरेंद्र मिश्र, उनके बेटे-बहू के संयुक्त स्वामित्व वाले मकान में हुई. चोरों ने केवल भारती मिश्रा के ही नहीं, बल्कि उनके बेटे व बहू के जेवरात भी चोरी कर लिये. जो घर में रखे गये थे. पीड़िता भारती मिश्रा ने भावुक होते हुए कहा, मैंने अपनी पूरी सेवा-काल की कमाई से एक-एक गहना जोड़ा था. कभी शौक में नहीं, सिर्फ जरूरत के समय के लिए भगवान न करें कि कोई विपरीत परिस्थिति आये. मैंने जीवन में कभी वो गहने पहने तक नहीं, लेकिन अब सब चला गया. कहा, वे पिछले छह महीने से घर से बाहर थी. पहले महाकुंभ में और फिर दिल्ली में इलाज कराने गयी थी. 8 जुलाई से वे कटिहार में बेटे के साथ रह रही थी. उनका बेटा और बहू बीच-बीच में गांव आते-जाते रहे. लेकिन करीब 20 दिन पहले जब वे गांव आये थे. तब तक घर सुरक्षित था. 26 जुलाई को जब वे अपने घर लौटीं तो देखा कि मुख्य दरवाजे और कमरों के ताले टूटे हुए थे. सारा सामान बिखरा पड़ा था. लॉकर को तोड़कर उसमें रखे तीनों खुद के, बेटे और बहू के सभी गहने और 50 हजार नकद राशि की चोरी कर ली थी. कोढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत देकर कहा है कि मेरे सपने, मेरी सुरक्षा और मेरे परिवार की तीन पीढ़ियों की जमा पूंजी सब कुछ चोर लेकर चला गया. अब बस प्रशासन से उम्मीद है कि न्याय मिलेगी. कोढ़ा थाना पुलिस पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गयी है. पूरी जिंदगी की मेहनत चली गयी, भारती मिश्रा पीड़िता भारती मिश्रा ने कहा, मैंने अपनी पूरी सेवा-काल की कमाई से एक-एक गहना जोड़ा था. कभी शौक में नहीं, सिर्फ जरूरत के समय के लिए भगवान न करें कि कोई विपरीत परिस्थिति आये. मैंने जीवन में कभी वो गहने पहने तक नहीं, लेकिन अब सब चला गया. उन्होंने बताया कि वे पिछले छह महीने से घर से बाहर थी. पहले महाकुंभ में और फिर दिल्ली में इलाज कराने गयी थी. 8 जुलाई से वे कटिहार में बेटे के साथ रह रही थी. उनका बेटा और बहू बीच-बीच में गांव आते-जाते रहे. लेकिन करीब 20 दिन पहले जब वे गांव आये थे. तब तक घर सुरक्षित था. 26 जुलाई को जब वे अपने घर लौटीं तो देखा कि मुख्य दरवाजे और कमरों के ताले टूटे हुए थे. सारा सामान बिखरा पड़ा था. लॉकर को तोड़कर उसमें रखे तीनों खुद के, बेटे और बहू के सभी गहनों और 50 हजार नकद राशि की चोरी कर ली गयी थी. घटना की सूचना मिलते ही कोढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत देकर कहा है कि मेरे सपने, मेरी सुरक्षा और मेरे परिवार की तीन पीढ़ियों की जमा पूंजी सब कुछ चोर लेकर चले गये. अब बस प्रशासन से उम्मीद है कि न्याय मिलेगा. घटना की सूचना के बाद मौके पर कोढ़ा थाना पुलिस पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version