ताजिया जुलूस में लाठी भांजने में कई हुई घायल, कराया इलाज

ताजिया जुलूस में लाठी भांजने में कई हुई घायल, कराया इलाज

By MANISH KUMAR | July 7, 2025 7:02 PM
an image

कटिहार मोहर्रम में ताजिया जुलूस के दौरान लाठी डंडा भाजने के क्रम में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए, घायल अवस्था में कई लोगों ने कई स्थान पर लगाए गए मेडिकल कैंप में अपना उपचार कराया तो तीन दर्जन से ऊपर घायल अवस्था में लोगों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया, रविवार को शहर में निकाले गए मोहर्रम जुलूस में करतब दिखाने के दौरान कई लोग घायल हो गए, सुबह में निकले जुलूस में चोट लगने पर 44 लोग घायल अवस्था में सदर अस्पताल पहुंचे, जहां पर सभी का इलाज किया गया. इसमें से 37 लोगों को अधिक कटने और फटने के क्रम में उनकी सिलाई की गई. हालांकि इतनी तादाद में घायल हुए लोग अपना इलाज कराने सदर अस्पताल तो पहुंचे लेकिन सभी अपना इलाज कराने के बाद अस्पताल से छुट्टी ले लिए, इसमें कोई भी इतनी गंभीर अवस्था में घायल नहीं हुआ था जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया हो, मोहर्रम पर्व को लेकर सदर अस्पताल में खासतौर पर ड्रेसिंग कर्मियों की संख्या बढ़ाई गई थी. सभी दवाई को स्टॉक रखा गया था. ड्रेसर ने बताया कि मोहर्रम पर्व को लेकर बड़ी संख्या में घायल होकर लोग सदर अस्पताल इलाज कराने के लिए पहुंचे हुए थे, जिन्हें डॉक्टर को देखने के बाद उनका इलाज किया गया. उन्होंने बताया कि 44 लोग घायल होकर सदर अस्पताल पहुंचे थे जिसमें की 37 लोगों के अधिक गहरा जख्म होने के कारण उनकी सिलाई की गई. उन्होंने बताया कि हालांकि घायल अवस्था में किसी को सदर अस्पताल में भर्ती नहीं हुए, सभी अपना ट्रीटमेंट कराने के बाद यहां से चले गए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version