पश्चिमी बारीनगर एवं बालक फाइनल में काबर पहुंचा बरारी प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया. शिक्षा विभात्र की अव्यवस्था के बीच चल रहे मशाल खेल प्रतियोगिता में बच्चों एव अविभावको के साथ शिक्षकों ने ली रुचि, खेल प्रतियोगिता में 60 मीटर के बालक अन्डर 16 के दौड़ में पश्चिमी बारीनगर के शाहबाज ने प्रथम एवं एसजेएनसी के शिवलोक यादव ने दूसरा स्थान लिया . कबडडी प्रतियोगिता अण्डर 16 बालक में उमावि काबर के बच्चे पहुंचे फाइनल में बालिका कबडडी में उच्चस्तरीय माध्यमिक विद्यालय पश्चिमी बारीनगर की छात्रा ने फाईनल में स्थान बनाया. खेल प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षक प्रवेश कुमार, सुकदेव सिंह, दीपक दिनकर, रविन्दर पाल सिंह, प्रधानाध्यापक भगत सिंह, रामजयपाल सिंह यादव, पीताम्बर मंडल, वीरेन्द्र सिंह, भवेश कुमार, कामाख्या नारायण शर्मा, अमरदीप प्रसाद, संजय कुमार सिंह, विनोद कुमार, तनूजा रसीद, अनीश कुमार सहित शिक्षक मौजूद रहे .
संबंधित खबर
और खबरें