फलका में विधायक ने छह सड़क का किया शिलान्यास

फलका में विधायक ने छह सड़क का किया शिलान्यास

By RAJKISHOR K | July 27, 2025 7:47 PM
feature

फलका फलका प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छह अलग- अलग सड़क का रविवार को शिलान्यास विधायक कविता देवी, प्रमुख दीपशिखा सिंह, महिला मोर्चा प्रभारी गरिमा साह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. विधायक कविता देवी ने एनडीए सरकार की जमकर तारीफ की. केंद्र व राज्य सरकार महत्वकांक्षी योजना चला रही है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत का विकास हो रहा है. कोढ़ा मोरसंडा रोड फुलडोबी से श्रीकोल आदिवासी टोला तक, गिरयामा से मोरसंडा तक, निसुन्दरा से मोरसंडा महादलित टोला तक, रंगकोल पीडब्लूडी सड़क भाया सालेहपुर तक, कुरसेला सरसी सड़क से बेलगच्छी तक, गोपालपट्टी चौक से बबुरबन्ना आदिवासी टोला तक जाने वाली सड़क जर्जर अवस्था में रहने के कारण लोगों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. अब मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन योजना से सड़क का निर्माण कराया जायेगा. उक्त सड़क का निर्माण हो जाने से यहां के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष परमानंद शर्मा, अनुज कुमार मंडल, महामंत्री मनोज मंडल, लखन देव ठाकुर, शंभू साह, कोषाध्यक्ष पिंटू यादव, अनिल शर्मा, विधायक प्रतिनिधि रमण झा आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version