बलिया बेलौन मानव संसाधन विभाग पटना के आदेशानुसार प्रेरक पद पर कार्यरत कर्मियों का विस्तार करते हुए रविवार को प्रमाण पत्र जांच के लिए दर्जनों प्रेरक उपस्थित हुए. प्रेरक सालीम ज़र्राह ने बताया की विभिन्न विद्यालयों में प्रेरक मार्च 2018 तक कार्य करने के बाद सेवा समाप्त कर दिया था. लगातार मांग करने के बाद विभाग ने सेवा विस्तार किया गया है. विभागीय आदेशानुसार 31 मार्च 2018 तक कार्यरत सभी प्रेरकों को मूल विद्यालय में योगदान देने के लिए प्रमाण पत्र की जांचोपरांत योगदान का आदेश दिया जायेगा. इस पहल पर प्रेरकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते करते हुए कहा की प्रेरक को न्याय मिला है.
संबंधित खबर
और खबरें