-विशेष गहन पुनरीक्षण में अबतक 87.73 प्रतिशत फार्म हुए है जमा कटिहार समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में अर्हत्ता तिथि 01-07.₹-2025 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के क्रम में गणना प्रपत्र का वितरण, संग्रहण एवं अपलोडिंग आदि विषयों पर जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष व सचिव के साथ बैठक आहूत की गयी. बैठक में शामिल जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष व सचिव को अब तक जिन निर्वाचकों का गणना प्रपत्र संग्रहित नहीं हुआ है. वैसे सभी निर्वाचकों की मुद्रित सूची उप-निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार पासवान की ओर से समर्पित किया गया. डीएम ने सभी राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष व सचिव से अनुरोध किया कि सूची का अवलोकन करते हुए गणना प्रपत्र नहीं भरने वाले निर्वाचकों को गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ के माध्यम से जमा कराना सुनिश्चित करेंगे तथा योग्य व्यक्तियों को ऑनलाइन माध्यम से अपलोड करने के लिए अपने स्तर से भी प्रेरित करेंगे. साथ ही संबंधित राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष एवं सचिव से अनुरोध किया गया कि जिन-जिन मतदान केंदो पर बीएलए की नियुक्ति नहीं की गयी है. उस मतदान केंदो पर अपने स्तर पर से बीएलए की नियुक्त करके बचे हुए योग्य व्यक्तियों का गणना प्रपत्र भराना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में बताया गया है कि अर्हता तिथि 01-07-2025 के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य दिनांक 25-06-2025 से प्रारंभ है. विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में दिनांक 25-06-2025 से बीएलओ के द्वारा मतदान केन्द्र क्षेत्र अन्तर्गत निर्वाचकों के घर-घर जाकर एन्युमेरशन प्रपत्र का वितरण संग्रहण एवं संग्रहित प्रपत्र को बीएलओ एप के माध्यम से अपलोडिंग का कार्य कराया जा रहा है. बैठक में जानकारी दी गयी कि अबतक अद्यतन 87.73 प्रतिशत फॉर्म जमा कर लिया गया है एवं 81.37 प्रतिशत डाटा अपलोड कर दिया गया है. साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के माध्यम से सभी बीएलओ को व्यापक रूप से निर्देशित किया गया कि बचे हुए सभी कार्यों का दिनांक 26-07-2025 तक निष्पादन कराना सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावा डीएम ने बताया कि बीएलओ के द्वारा गणना प्रपत्र के वितरण एवं संग्रहण के दौरान क्षेत्र में अनुपस्थित व मृत 25959, स्थायी रूप से स्थानांतरित 26783, दोहरी प्रविष्टि 9223 एवं अन्य संदिग्ध 8271 निर्वाचकों की सूची के अनुसार जिले में कुल 70246 निर्वाचकों का आकलन किया गया है. बैठक में जिले के जिला पदाधिकारी के साथ-साथ सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष व सचिव के अतिरिक्त अपर समाहर्ता विनोद कुमार, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, उप-निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार पासवान एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी जुड़े थे.
संबंधित खबर
और खबरें