बरारी श्रीराम जानकी मंदिर गुरुबाजार के प्रशाल में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय की अध्यक्षता में आयोजित विधानसभा स्तरीय भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में बूथ जीतो चुनाव जीतो के नारा के साथ 18 सदस्य बूथ कमेटी एवं सांगठनिक कार्यो को शक्ति के साथ पूरा करने के संकल्प लिया गया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि भाजपा कटिहार जिला के सभी सात विधानसभा पर एनडीए की प्रचंड जीत हासिल कर इतिहास रचेगा. बरारी विधानसभा स्तर के बरारी मुख्यालय में कार्यकर्ता की बैठक में कार्यकर्ता के जोश को देख विधानसभा पर विजय करीब है. कार्यकर्ता को आगामी विधानसभा चुनाव में कमर कसने निर्देश दिया गया है. 18 सदस्य बूथ शक्ति में से पांच सदस्य बूथ के मतदाता से सम्पर्क स्थापित कर सरकार की नीति व विकास के आयाम से रुबरु करायेंगे. एक- एक बूथ पर मतदाता से मिलकर संगठन के कार्य को आगे बढ़ाना है. भाजपा की विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला प्रभारी प्रफूल्ल रंजन वर्मा, जिला महामंत्री गोविंद अधिकारी, जिला प्रवक्ता महेन्द्र झा, विधानसभा प्रभारी शंभूनाथ चौधरी, विधानसभा संयोजक राजेन्द्र प्रताप, पूर्व विधायक विभाषचन्द्र चौधरी, मंडल अध्यक्ष विक्की साह, अजय कुमार सिंह, संतोष कुमार भगत, मंडल अध्यक्ष कुरसेला मिथुन कुमार चौधरी, समेली अध्यक्ष कुमोद कुमार मंडल, महेश कुमार चौधरी, गौतम कुमार महतो, मनोरंजन पाल, पूर्व जिला मंत्री राजीव भारती, राजेश मंडल सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें