नया सत्र, बीटेक के छात्र अनुशासन में रहकर करें पढ़ाई, प्राचार्य

नया सत्र, बीटेक के छात्र अनुशासन में रहकर करें पढ़ाई, प्राचार्य

By RAJKISHOR K | July 28, 2025 7:17 PM
an image

– दो चरणों के तहत छह ब्रांच में 200 छात्र- छात्राओं का नामांकन – सबसे अधिक कंप्यूटर साइंस में 107 ने लिया दाखिला – वर्ग संचालन शुरू, 75 प्रतिशत उपस्थिति पर दिया गया जोर, किया स्वागत कटिहार हाजीपुर अवस्थित कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में नये सत्र 2025-29 में नामांकित बीटेक के छात्र-छात्राओं का सेमिनार हॉल में जोरदार स्वागत किया गया. नामांकित सभी छह ब्रांच के छात्र-छात्राओं का कॉलेज के प्राचार्य, प्राध्यापकों के बीच परिचयपाती कराया गया. प्राचार्य डॉ रंजना कुमारी ने सभी विद्यार्थियों को मन लगाकर पढने की अपील की. विशेषकर अनुशासन में रहकर 75 प्रतिशत उपस्थिति पर भी जोर दिया गया. उन्होंने बताया कि नये नियमों के अनुसार जिन छात्र-छात्राओं का 75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं होने पर परीक्षा में फॉर्म भरने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए जरूरी है कि अनुशासन में रहकर प्रतिदिन वर्ग संचालन में भाग लें. एकेडमिक इंचार्ज प्रो संजय प्रसाद ने बताया कि छह ब्रांच में कुल 200 बच्चें का नामांकन हुआ है. यूजीईएसी के तहत दो राउंड में इन बच्चों का नामांकन हुआ है. सबसे अधिक कंम्प्यूटर साइंस में 107 छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया है. प्रथम राउंड के तहत पांच से सात जुलाई तक एवं द्वितीय राउंड के तहत 16 से 18 जुलाई तक नामांकन लिया गया. अभी बीसीईसीई का काउंसेलिंग होना शेष है. संभवत:अगस्त में इसके तहत नामांकन लिया जायेगा. प्रो सुजीत कुमार, एचओडी कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग, डॉ अजय कुमार एचओडी मैकेनिकल इंजीनियरिंग, प्रो शालिनी काक्षी सिविल इंजीनियरिंग विभाग, प्रो मननजी ट्रीपल ई डिपाटमेंट, प्रो स्वर्णलता कुमारी कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग, जीयोलॉजी विभाग के मैरूल इस्लाम समेत अन्य प्राध्यापकों ने नये सत्र के छात्र छात्राओं से प्रतिदिन वर्ग में आने की अपील की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version