बिजली ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर एनएच 81 हाजीपुर में घंटों किया जाम

बिजली ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर एनएच 81 हाजीपुर में घंटों किया जाम

By RAJKISHOR K | July 25, 2025 8:13 PM
feature

– घंटों फंसे रहे बड़े- छोटे वाहन व यात्री बस, आमलोग व यात्री रहे परेशान फोटो 34 कैप्शन- सड़क जाम कर विरोध जताते लोग कटिहार जिला मुख्यालय से महज दो किलोमीटर की दूरी पर एनएच 81 कटिहार- गेड़ाबाड़ी मुख्य मार्ग पर बिजली ट्रांसफार्मर को लेकर हाजीपुर में स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा कर रात्रि प्रहर दो बजे से ही सड़क जामकर मुख्य मार्ग बाधित कर दिया. घटना की सूचना पर सहायक थाना पुलिस व मुफस्सिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा लोगों को समझाने बुझाने में जुट गयी. स्थानीय लोगों के समस्या का निराकरण के समाधान के आश्वासन पर लोगों ने सड़क जाम हटाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार हाजीपुर में बिजली व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने एनएच 81 को रात दो बजे से पूरी तरह जाम कर दिया. जिससे लंबी दूरी की बसें, निजी वाहन और दफ्तर-स्कूल जाने वाले दैनिक यात्री घंटों तक सड़क पर फंसे रहे. प्रदर्शनकारी स्थानीय लोगों की मांग थी कि 100 केवी की जगह 200 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया जाय. ताकि इलाके में बिजली की समस्या से निजात मिल सके. स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्तमान ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो जाता है. जिससे आए दिन लाइट कट होती रहती है. लोगों को गर्मी व अंधेरे में रहना पड़ता है. इस जाम के कारण गया, पटना, सिलीगुड़ी जैसे रूट की बसें प्रभावित हुईं. रात से सुबह तक सैकड़ों यात्री जाम में फंसे रहे. कई स्कूली बच्चों को पैदल ही लौटना पड़ा. जबकि रोजाना ऑफिस जाने वाले लोगों को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना मिलते ही सहायक थाना पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची तथा लोगों को समझाने बुझाने में जुट गये. पुलिस पदाधिकारी ने वरीय पुलिस पदाधिकारी से बात कर प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान का निराकरण की दिशा में पहल करेंगे. इस आश्वासन पर लोगों ने सड़क जाम हटाया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version