कटिहार मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना से संबंधित मामलों को लेकर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में विद्युत पदाधिकारियों की एक बैठक सोमवार को आयोजित हुई. जिसमें सभी घरेलू उपभोक्ताओं को जुलाई माह के विद्युत खपत से 125 यूनिट प्रतिमाह की खपत तक किसी प्रकार का कोई शुल्क देय नहीं होगा. इस संबंध में आगामी 12 अगस्त को मुख्यमंत्री द्वारा उपभोक्ताओं के साथ संवाद करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत. रेल पुलिस जांच में जुटी बरारी पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल के काढागोल रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर ट्रेन का इंतजार कर रहे वृद्ध यात्री अचानक उठकर प्लेटफार्म के किनारे पहुंचे. जहां डाऊन ट्रेन न 22450 से टकराकर नीचे गिर उसकी मौत हो गयी. स्टेशन मास्टर एवं आरपीएफ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटे है. शव की पहचान नहीं हो पायी है.
संबंधित खबर
और खबरें