कटिहार केबी झा कॉलेज के पीटीआई सह पूर्व प्रधान सहायक पशपुति झा की सेवानिवृति पर गुरूवार को एनएसयूआई की ओर से विदाई दी गयी. इस दौरान पीटीआई को कर्तव्यनिष्ट व समय के पाबंद बताया. एनएसयूआई के छात्र नेता अमित पासवान ने उनके कार्यों की सराहना की. उन्होंने बताया कि पीटीआई के रूप में केबी झा कॉलेज में लंबा समय तक कार्य ईमानदारी पूर्वक निभाया. उनके द्वारा खेल के क्षेत्र में किये गये कार्यों की सराहना की. इस दौरान पीटीआई के कक्ष के सामने बरामदे पर शॉल ओढ़ाकर व बुके देकर विदाई दी गयी. जिला सचिव विशाल रामानी, छात्र नेता शुभम पासवान, अजय कुमार, पिंटू रामानी, शादाब आलम सहित अन्य अनेक छात्र नेता भी मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें