संभावित बाढ़ को लेकर एलर्ट मोड में रहे अधिकारी: डीएम

संभावित बाढ़ को लेकर एलर्ट मोड में रहे अधिकारी: डीएम

By RAJKISHOR K | July 21, 2025 7:32 PM
an image

– नदियों के बढ़ते जलस्तर को लेकर दिये कई निर्देश कटिहार समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में सोमवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी की उपस्थिति में जिला समन्वय समिति तथा जिला टास्क फोर्स (आपदा प्रबंधन) की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में शामिल अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड के नोडल पदाधिकारी के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिले में नदियों के जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की संभावित स्थिति की तैयारी के संबंध में समीक्षा की गयी. बैठक में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन नुरुल एन ने जिले में नदियों के जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की संभावित स्थिति की तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. डीएम ने जिला टास्क फोर्स (आपदा प्रबंधन) एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े जिले के सभी अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी बारसाई, मनिहारी व कटिहार एवं प्रखंड के नोडल पदाधिकारियों निर्देशित करते हुए कहा कि तटबंधों की सुरक्षा के मद्देनजर नदियों में जलस्तर पर नियमित रूप से नजर बनाये रखने की जरूरत है. उन्होंने तटबंधों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पदाधिकारियों एवं कर्मियों की तैनाती कराने एवं बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र को लगातार निरीक्षण कराने, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पीड़ित परिवारों के राहत एवं बचाव के लिए उपयोगी आवश्यक सामग्री यथा पॉलिथीन सीट्स, सरकारी एवं निजी नावों, लाइफ जैकेट मोटर बोट, मोटर एम्बुलेंस आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने, भंडारण में उपलब्ध सामग्री का सत्यापन कराने, विभिन्न प्रखंडों में चिन्हित् बाढ़ राहत शिविर एवं बाढ़ राहत आश्रय स्थल का मरम्मती एवं साफ-सफाई कराते हुए उक्त स्थल पर शुद्ध पेयजल, शौचालय, लाइटिंग आदि सुनिश्चित कराने, पर्याप्त मात्रा में पशु चारा का भंडारण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. साथ ही संबंधित पदाधिकारियों एवं एसडीआरएफ के टीम को एक्टीव मोड में रहने एवं जीआर संपूर्ति पोर्टल पर लाभुकों की शत-प्रतिशत सत्यापन कराने, सिविल सर्जन को सभी प्रकार के आवश्यक दवाईयां जैसे सर्पदंश की दवा, क्लोरीन टेबलेट, ओआरएस घोल के पैकेट, हैलोजन टेबलेट, एंटी रेबीज की सुईया, एंटीबायोटिक दवाइयां, ब्लीचिंग पाउडर आदि स्टोर में भंडारित कराने एवं जिले में बाढ़ की स्थिति में उत्पन्न होने पर किसानों के फसल क्षति का स-समय मुआवजे का भुगतान कराने का आदेश संबधित पदाधिकारियों को दिया. नावों का परिचालन आपदा विभाग के एसओपी के अनुसार तथा नाव पर ओवरलैंडिंग जैसी समस्या उत्पन्न न हो. इनको विशेष ध्यान में रखने का आदेश दिया गया. इन विभागों की योजनाओं की हुई समीक्षा इसके साथ-साथ डीएम ने बैठक में अद्यतन रिपोर्ट के आधार पर एजेंडावार तरीके से विभिन्न विभाग यथा शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण, अल्पसंख्यक, ग्रामीण कार्य प्रमंडल मनिहारी, बारसोई, कटिहार, ऑइसीडीएस, पशुपालन, पीएचईडी, योजना एवं विकास, मत्स्य, सहकारिता, जिला आपूर्ति, जिला पंचायती राज, उद्योग, पशुपालन, पर्यटन, खेल, एवं कृषि एवं अन्य विभागों के पदाधिकारियों से संबंधित विभाग अंतर्गत संचालित जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का भी समीक्षा किया. समीक्षा के दौरान जिले के फेसबुक पेज को फॉलो करने का भी सभी पदाधिकारियों एवं अपने अधीनस्थों से भी फॉलो करने का आदेश दिया. साथ ही जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिला के फेसबुक पेज से फेसबुक लाइव, सक्सेस स्टोरी फ्लावर्स की संख्या में वृद्धि एवं अन्य संबंधित कार्यों का स-समय निष्पादन कराना सुनिश्चित करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version