ऑपरेटरों को दस माह से नहीं मिला मानदेय, जलापूर्ति किया ठप

ऑपरेटरों को दस माह से नहीं मिला मानदेय, जलापूर्ति किया ठप

By RAJKISHOR K | July 30, 2025 7:16 PM
feature

अलग-अलग जलमीनार में कार्यरत हैं सभी ऑपरेटर कोढ़ा प्रखंड के उत्तरी सिमरिया पंचायत में संचालित जलापूर्ति योजना के तहत जलमीनार में कार्यरत पंप ऑपरेटरों को 10 महीनों से मानदेय नहीं मिला है. उनके समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. प्रति माह 4000 मानदेय तय किया गया है. लेकिन संवेदक द्वारा लगातार टालमटोल किया जा रहा है. पंप ऑपरेटरों का कहना है कि कई बार विभागीय अधिकारियों व स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद उन्हें कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला है. पंप ऑपरेटरों की यह भी मांग है कि मानदेय की राशि उन्हें सीधे बैंक खाते के माध्यम से मिले. जिससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो और भुगतान में पारदर्शिता बनी रहे. मानदेय नहीं मिलने से परेशान होकर सभी पंप ऑपरेटरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का रास्ता चुना है. जिससे जलापूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो रही है. आमलोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ सकता है. स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से जल्द से जल्द हस्तक्षेप करने और पंप ऑपरेटरों की मांगों को पूरा करने की अपील की है. ताकि जलापूर्ति व्यवस्था फिर से सामान्य हो सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version