पीएचसी मनसाही की सहायक परिचारिका मामले में जांच का आदेश

पीएचसी मनसाही की सहायक परिचारिका मामले में जांच का आदेश

By RAJKISHOR K | July 28, 2025 7:13 PM
feature

– स्थानीय महिला उत्पीड़न जांच समिति को दी गई है जांच का जिम्मा कटिहार सहायक परिचारिका प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनसाही के मामले में स्थानीय महिला उत्पीड़न जांच समिति की टीम जांच करेगी. यह आदेश सीएस डॉ जितेन्द्रनाथ सिंह ने 26 जुलाई को दिया है. पीएचसी मनसाही की सहायक परिचारिका ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के विरूद्ध अभद्र व्यवहार व गलत मंशा को लेकर 22 जुलाई को सीएस से शिकायत की थी. शिकायत के आलोक में सीएस ने 26 जुलाई को आदेश दिया पीएचसी मनसाही में गठित आंतरिक परिवाद समिति द्वारा उक्त परिवाद की जांच की जायेगी. जांच समिति परिवाद पत्र के आलोक में जांच करते हुए जांच प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर मंतव्य के साथ समर्पण करेगी. सीएस को दिये शिकायत पत्र में सहायक परिचारिका ने अवगत कराया है कि वेतन निर्गत करने के एवज में यौन उत्पीड़न करने की कोशिश किये जाने के खिलाफ कार्रवाई करने के सम्बंध में गुहार लगायी थी. वे पूर्व में कई बार सीएस को पत्राचार के माध्यम से तथा निजी तौर पर मिलकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनसाही के द्वारा उन्हें किसी न किसी कार्य के बहाने बनाकर या वेबजह वेतन रोक कर मानसिक व आर्थिक प्रताड़ित किये जाने के सम्बंध में शिकायत कर चुकी हैं. 5 जून को एक पत्र सीएस के कार्यालय में भी जमा किया गया था. जिसमें वेतन रोके जाने के पीछे की मंशा एक महिला कर्मचारी के रूप में मुझसे अनुचित लाभ लेने के इरादे का जिक्र किया था. इनके इसी व्यवहार को संकेतिक करते हुए उल्लेखित किया था. जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version