कटिहार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को लेकर बरारी थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार ने थाना अंर्तगत परबत्ता थाना कांड संख्या 230/25, धारा- 318(1)/318(2)/318(3) बीएनएस के प्राथमिकी अभियुक्त गोपाल कुमार पिता त्रिलोकी, सिवाना थाना बरारी जिला कटिहार को पांच लाख, सन्तानवे हजार पांच रुपए के साथ गिरफ्तार कर परबत्ता थाना खगड़िया को सौंपा गया. उक्त आशय की जानकारी बरारी थानाध्यक्ष ने दी.
संबंधित खबर
और खबरें