इंटरनेट बंद रहने से लोगों को उठानी पड़ी परेशानी

इंटरनेट बंद रहने से लोगों को उठानी पड़ी परेशानी

By MANISH KUMAR | July 7, 2025 7:14 PM
an image

कटिहार

घटना के बाद जिला प्रशासन में एतिहात के तौर पर पूरे जिले में रविवार की रात 12 बजे से इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बाधित कर दी. जिसके कारण पूरे जिले के लोगों को सोमवार को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा. सोमवार को जैसे ही लोग सो के जगे कई लोगों को यह पता ही नहीं था कि पूरे जिले में इंटरनेट सेवा प्रशासन ने बाधित करता दी है. लोगों का मोबाइल नहीं चलने से लोग परेशान हो गए एक दूसरे से फोन कर पता लगाने में जुडट गये कि आखिर इंटरनेट उनके मोबाइल में क्यों नहीं चल रहा है. इंटरनेट नहीं चलने की वजह से लोग देश दुनिया से पूरी तरह से कटे रहे.

कटिहार

मुहर्रम के दौरान दो पक्षों के बीच हुए पथराव व झड़प के दूसरे दिन सोमवार को शहर में शांति बनी रही. जिला प्रशासन की ओर से शहर के सभी संवेदनशील स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी के साथ जवानों को तैनात किया गया है. शहर के शिव मंदिर चौक, पानी टंकी चौक, झुलनिया चौक, पटेल चौक पर दंडाधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. इसके अलावा शाहिद चौक पुलिस छावनी में तब्दील रहा. इस दौरान पुलिस प्रशासन की लगातार शहर में गस्ती वाहन दौड़ती रही. अन्य दिनों की तुलना में लोगों की आवाजाही काफी कम रही. शहर में सन्नाटा पसरा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version