कोढ़ा कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के डिग्री पंचायत अंतर्गत हरिहरपुर गांव में सोमवार को जनसमस्याओं को लेकर एक जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. अपनी मूलभूत समस्याओं को खुलकर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा. ग्रामीणों ने सड़क, नल-जल, आवास, पेंशन, राशन कार्ड, कृषि-संबंधी योजनाओं सहित कई मुद्दों पर शिकायतें दर्ज करायी. इस मौके पर मौजूद विधायक प्रतिनिधि गौरव पासवान ने कहा कि सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना गया है. अधिकारियों ने प्रत्येक विषय पर त्वरित समाधान का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि आमलोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देते हुए हरसंभव प्रयास किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें