जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों ने साझा की अपनी समस्या

जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों ने साझा की अपनी समस्या

By RAJKISHOR K | July 14, 2025 7:12 PM
feature

कोढ़ा कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के डिग्री पंचायत अंतर्गत हरिहरपुर गांव में सोमवार को जनसमस्याओं को लेकर एक जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. अपनी मूलभूत समस्याओं को खुलकर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा. ग्रामीणों ने सड़क, नल-जल, आवास, पेंशन, राशन कार्ड, कृषि-संबंधी योजनाओं सहित कई मुद्दों पर शिकायतें दर्ज करायी. इस मौके पर मौजूद विधायक प्रतिनिधि गौरव पासवान ने कहा कि सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना गया है. अधिकारियों ने प्रत्येक विषय पर त्वरित समाधान का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि आमलोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देते हुए हरसंभव प्रयास किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version