बाल सुधार गृह से फरार तीन बच्चों की पुलिस को अब भी है तलाश

बाल सुधार गृह से फरार तीन बच्चों की पुलिस को अब भी है तलाश

By RAJKISHOR K | July 16, 2025 7:00 PM
feature

बाल सुधार गृह से छह नाबालिग ग्रिल काटकर मंगलवार की रात हो गये थे फरार डंडााखोरा से तीन बच्चों को पुलिस ने कर लिया था बरामद कटिहार सदर प्रखंड कार्यालय के पीछे स्थित बाल सुधार गृह से बुधवार को छह नाबालिग बच्चे रात में खाना खाने के बाद ग्रिल काटकर फरार हो गये. घटना के बाद बाल सुधार प्रबंधन में हलचल मच गयी. फरार नाबालिगों की खोज के लिए सभी थानों को अलर्ट किया गया. तीन नाबालिग बच्चों की बरामदगी डंडखोरा थाना क्षेत्र के इलाके से कर लिया गया जबकि, तीन नाबालिग बच्चों की तलाश अब भी जारी है. बाल सुरक्षा गृह से छह नाबालिग गेट का ग्रिल काटकर फरार हो गये. सभी नाबालिग बेगूसराय के रहने वाले हैं. एसपी के संज्ञान में आते ही जिले के सभी थाने की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया. बाल सुरक्षा गृह की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में बाल सुधार गृह में रहने वाले बच्चों की निगरानी सुरक्षा गार्ड व सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे होती है. बावजूद बच्चों का ग्रिल काट कर फरार होना कई सारे सवाल खड़े करता है. बता दें यह इस वर्ष की तीसरी घटना है. बाल सुधार गृह से नाबालिग बच्चे फरार हुए हैं. इससे पूर्व भी दो बार सुधार गृह से बच्चों की फरार होने की खबर सुर्खियों मे रही है. हालांकि पूर्व में हुए इस तरीके के घटना पर जांच कमेटी बनाई गई थी. जिनके द्वारा बाल सुधार गृह की जांच भी की गई थी. लेकिन उस जांच का भी कोई असर प्रबंधन पर नहीं पड़ा. इसके बाद फिर से हुई घटना बाल सुधार गृह प्रबंधन की लापरवाही को दर्शाता है. कहते हैं पुलिस पदाधिकारी बाल सुधार गृह से खिड़की का ग्रिल काटकर छह बच्चे फरार हो गए थे. जिसमें तीन बच्चे को डंडखोरा थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया गया जबकि, तीन बच्चे अब भी लापता हैं. जिसकी तलाश जारी है. पूर्व के घटना को देखते हुए बल गृह की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी थी. महिला के साथ पुलिस सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. इस घटना में जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. नगर सहायक थाना में कांड दर्ज कर तीन बच्चों की बरामदगी को लेकर पुलिस की छापेमारी जारी है. अभिजीत कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version